स्वामी दयानंद द्वारा हिंदू समाज के प्रति किए योगदान को याद किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

स्वामी दयानंद द्वारा हिंदू समाज के प्रति किए योगदान को याद किया

 स्वामी दयानंद द्वारा हिंदू समाज के प्रति किए योगदान को याद किया




 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर में गत दिन आयोजित हुए विराट हिंदू सम्मेलन में गत शताब्दी में हिंदू समाज में नयी चेतना भरने तथा अपने धर्म के प्रति जागरूकता लाने के लिए युग प्रवर्तक स्वामी दयानंद सरस्वती के योगदान को बखूवी से याद किया गया l इस बारे नूरपुर स्थित आर्य समाज संस्थान द्वारा संचालित सिलाई केंद्र की लड़कियों ने सामूहिक गायन द्वारा स्वामी जी के हिंदू समाज के प्रति किए गए योगदान को एक हृदय स्पर्शी गायन द्वारा प्रस्तुत किया l

कोई टिप्पणी नहीं