डीसी-एसएसपी ने किया औचक निरीक्षण
डीसी-एसएसपी ने किया औचक निरीक्षण
शिमला : गायत्री गर्ग /
उपायुक्त अनुपम कश्यप और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने मंगलवार सायं रिज मैदान पर कानून व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने विंटर कार्निवाल के दौरान रिज मैदान और आसपास के क्षेत्र में कानून व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने विंटर कार्निवाल के अवसर पर स्थानीय लोगों और पर्यटकों को बधाई दी।
उपायुक्त ने कहा विंटर कार्निवाल के दौरान विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है। शिमला आने वाले पर्यटकों को अगर किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो जिला प्रशासन को तुरंत सूचना दे सकते है।
इस दौरान एडिशनल एसपी हेडक्वार्टर अभिषेक धीमान, एडिशनल एसपी सिटी मेहर पंवर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं