एचपीसीए के नवनियुक्त सचिव मनुज शर्मा का भव्य स्वागत, चंबा पहुंचने पर उमड़ा जनसैलाब - Smachar

Header Ads

Breaking News

एचपीसीए के नवनियुक्त सचिव मनुज शर्मा का भव्य स्वागत, चंबा पहुंचने पर उमड़ा जनसैलाब

 एचपीसीए के नवनियुक्त सचिव मनुज शर्मा का भव्य स्वागत, चंबा पहुंचने पर उमड़ा जनसैलाब


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) के नवनियुक्त सचिव मनुज शर्मा का मंगलवार को अपने गृह जिला चंबा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। सचिव का पदभार संभालने के बाद पहली बार जिला मुख्यालय पहुंचे मनुज शर्मा के अभिनंदन के लिए खेल प्रेमियों और स्थानीय लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। जैसे ही मनुज शर्मा चंबा के मुख्य बाजार स्थित चौक पर पहुंचे, वहां पहले से मौजूद क्रिकेट संघ चंबा के पदाधिकारियों, सदस्यों और उभरते हुए खिलाड़ियों ने फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। स्थानीय जनता ने भी शर्मा को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर अपनी शुभकामनाएं दीं। स्वागत समारोह के बाद भूरी सिंह संग्रहालय चंबा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मनुज शर्मा भावुक नजर आए। उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए एचपीसीए के मेंटर अनुराग ठाकुर, आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल, एचपीसीए के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मनुज शर्मा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उसका निर्वहन पूरी निष्ठा से करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य हिमाचल प्रदेश में क्रिकेट की प्रतिभाओं को तराशना और खेल को नई बुलंदियों तक ले जाना होगा।उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी को प्रतिभा के आड़े न आने दें। लगातार कठिन परिश्रम करते रहें, सफलता आपके कदम अवश्य चूमेगी। इससे पहले कई खिलाड़ियों ने यह सच करके दिखाया है। जो कि समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बने हैं। 


इस अवसर पर चुराह के विधायक डा. हंस राज, अध्यक्ष हॉकी हिमाचल चंबा के सचिव मुकेश बेदी, कबड्डी एसोसिएशन चंबा के अध्यक्ष विनित बिज, विहिप के प्रांत अध्यक्ष, डा. केशव वर्मा, सदस्य निदेशक मंडल एचआरटीसी सुरजीत भरमौरी, चंबा होटल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, कबड्डी एसोसिएशन, वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन, फुटबॉल एसोसिएशन अध्यक्ष नरेश खन्ना, सोहन लाल, सेवानिवृत प्रधानाचार्य मंगलेश शर्मा, अंजुमन इस्लामिया अध्यक्ष डॉ ईशरार अली शाह, प्रो अविनाश सहित क्रिकेट चंबा की ओर से कुलदीप, विनोद, मंगलेश, अमित, संजय, गौरव, याकूब, हमीद, किशन, सुनील, मिथुन, विकेश, सुशांत, मनुज शर्मा के परिवार के सदस्यों के अलावा अन्य एसोसिएशन और लोगों ने भी अपने विचार साझा करते हुए मनुज शर्मा को बधाई दी। 



मनुज शर्मा: परिचय एवं उपलब्धियां


व्यक्तिगत परिचय एवं खेल यात्रा

मनुज शर्मा चंबा शहर के निवासी हैं। क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में विजय मर्चेंट ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी (एकदिवसीय) में हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया। हिमाचल प्रदेश अंडर 19 आयु वर्ग की टीम के कप्तान रहे।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में सहभागिता रही। बैडमिंटन में राज्य विजेता रहे और कई वर्षों तक चंबा का नेतृत्व किया

खेल प्रशासन एवं प्रबंधन

मनुज शर्मा ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) में क्रिकेट परिचालन प्रबंधक के रूप में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दीं। वह हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ की सर्वोच्च परिषद के सदस्य रहे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ काम करते हुए भारत ‘ए’ और भारत की अंडर 19 टीमों के लिए लॉजिस्टिक मैनेजर के रूप में कार्य किया। अंतरराष्ट्रीय अनुभव में तीन विश्व कप, तीन एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया एवं दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों के अंतरराष्ट्रीय दौरों का कुशल प्रबंधन किया। इसके साथ ही कई विदेशी दौरों के दौरान वह टीम इंडिया के विभिन्न प्रारूपों में मैनेजर रहे। इसके साथ ही ओलंपिक संघ (चंबा) से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।



मनुज शर्मा पर्यटन एवं आजीविका सृजन (सामाजिक उद्यमिता) नॉट-ऑन-मैप के सह-संस्थापक हैं। एचटूओ हाउस और 'मिस्टिक विलेज (खज्जियार)' के संस्थापक, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त हुआ है। यूनेस्को एवं नॉट ऑन मैप के संस्थापक कुमार अनुभव और पर्यटन क्षेत्र के विशेषज्ञ राज बासु एवं रुपेश कुमार के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। चलो चंबा अभियान को अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाने में मुख्य भूमिका रही है।



सामाजिक क्षेत्र एवं हस्तशिल्प संरक्षण

मनुज शर्मा ने चंबा के पारंपरिक शिल्पों का विस्तृत विवरण तैयार किया। भौगोलिक संकेत (जीआई टैग), चंबा रूमाल और चंबा चप्पल को भौगोलिक संकेत पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं