व्यास व्यू पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक प्रदर्शनी व फूड फेस्ट का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

व्यास व्यू पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक प्रदर्शनी व फूड फेस्ट का आयोजन

 व्यास व्यू पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक प्रदर्शनी व फूड फेस्ट का आयोजन


नेरचौक : अजय सूर्या /

 बग्गी स्थित व्यास व्यू माडल स्कूल परिसर में शैक्षणिक प्रदर्शनी एवं फूड फेस्ट कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एकता कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नेरचौक प्रेस क्लब के सदस्य हरीश कुमार, सुभाष आहलुवालिया, विनोद जसवाल, जिंदर, बबलू भारद्वाज एवं कमल शर्मा उपस्थित रहे।

विद्यालय निदेशक नरेंद्र वालिया ने सभी अतिथियों को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

शैक्षणिक प्रदर्शनी में विद्यालय की समस्त कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान, गणित, हिंदी, संस्कृत, पर्यावरण, प्रदूषण सहित विभिन्न विषयों पर आधारित आकर्षक व ज्ञानवर्धक मॉडल प्रस्तुत किए। अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों की रचनात्मकता, नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना की। बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।इसके उपरांत आयोजित फूड फेस्ट में विद्यार्थियों ने स्वयं बनाए गए विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों को विक्रय हेतु प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों एवं अभिभावकों ने व्यंजनों का स्वाद लेकर बच्चों के प्रयासों की जमकर प्रशंसा की।

इस अवसर पर विद्यालय वाइस चेयरपर्सन सोनू वालिया, प्रधानाचार्य कुसुम कुमारी सहित संजय सांख्यान व प्यारे राम , स्कूल स्टाफ सहित बच्चों के अभिभावक शिक्षक-शिक्षिकाएं भी रहीं। विद्यालय प्रबंधन ने ऐसे आयोजनों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी बताया और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। 


कोई टिप्पणी नहीं