कांगड़ा वैली कार्निवल में छाया इन्साफ संस्था का ड्रोन शो, सोलर लाइट परियोजना बनी आकर्षण का केंद्र - Smachar

Header Ads

Breaking News

कांगड़ा वैली कार्निवल में छाया इन्साफ संस्था का ड्रोन शो, सोलर लाइट परियोजना बनी आकर्षण का केंद्र

 कांगड़ा वैली कार्निवल में छाया इन्साफ संस्था का ड्रोन शो, सोलर लाइट परियोजना बनी आकर्षण का केंद्र


कांगड़ा वैली कार्विनल में छाया "इन्साफ संस्था" द्वारा आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर में लगाई गई सोलर लाईटों का ड्रोन शो :- प्रवीन कुमार अध्यक्ष इन्साफ... कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला में एक सप्ताह तक चले कांगड़ा वैली कार्विनल में आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर के दस किलोमीटर पैदल रास्ते पर इन्साफ संस्था द्वारा लगाई गई सोलर लाईटों का ड्रोन शो सबसे बड़ा आकर्षण रहा । इस ड्रोन शो द्वारा दर्शकों को दर्शाये गये सोलर लाईटों के मन मोहक दृश्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा रंगारंग मंच पर इस प्रस्तुति के लिए संस्था के प्रयास पर जो जिला प्रशासन ने मोहर लगाई है। संस्था इसके लिए प्रशासन की तहेदिल से आभारी है । इसी के साथ संस्था के अध्यक्ष ने उपायुक्त महोदय के ध्यानार्थ यह भी लाना चाहा है कि 25 लाईटें अभी भी लगनी बाकी है जिसके पैसे जिला योजना कार्यालय में विगत लम्बे समय से जमा पड़े हैं। ऎसे में इन पच्चीस लाईटों की भी वी एम जे एस वाई के तहत स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करें । इसके अतिरिक्त पूर्व विधायक ने जिला प्रशासन से उन जवानों को भी सम्मानित करने का आग्रह किया है जिन्होंने दस किलोमीटर लम्बे इस दुर्गम एवं जटिल पैदल मार्ग पर वजन दार सोलर लाईटों को कंधे पर उठाकर चिन्हित स्थलों तक पहुंचाया । पूर्व विधायक ने कहा जहाँ शिखर पहाड़ी पर स्थित इस मन्दिर तक खाली चलकर ही श्रद्धालुओं की सांसे फूलती हैं ओर पसीने छूटते हैं। वहीं इस पावन एवं पवित्र कार्य को सिरे चढ़ाने के लिए इनका साहस अति सराहनीय रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं