नूरपुर परिषद ने आज लगभग 8 आवारा पशु गौ सदन डमटाल में भेजे आज - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूरपुर परिषद ने आज लगभग 8 आवारा पशु गौ सदन डमटाल में भेजे आज

  नूरपुर परिषद ने आज लगभग 8 आवारा पशु गौ सदन डमटाल में भेजे आज 


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर नगर परिषद में आजकल बेसहरा पशुओं को पकड़कर गौ सदन जिला कांगड़ा के डमटाल क्षेत्र में भेजने का अभियान आखिरकार जनता की आवाज पर आज से शुरू हो गया है l नगर परिषद स्टाफ द्वारा आज लगभग आठ आवारा पशु गौसदन में भेजे गए l इस मामले में नूरपुर नगर परिषद के कार्यकारी प्रशासनिक अधिकारी आर एस वर्मा ने बताया कि कुछ मास पहले जब उन्होंने नगर परिषद का चार्ज लिया था तब नगर परिषद की बैठक में यह प्रस्ताव पारित हुआ था कि शहर में आवारा और बेसहारा पशुओ की भरमार होने के कारण काफी लोग घायल हो चुके हैंl उन्होंने नगरवासियो की चिरकाल से चली आ रही इस समस्या को धरातल पर उतरने का प्रयास किया हैl उन्होंने सभी नगर परिषद क़े नगर पार्षदों से भी आग्रह किया है कि वह भी धरातल पर इस कार्य में योगदान दें अगर उनके बार्ड में कोई आवारा पशु घूम रहा है की सूचना परिषद कार्यालय में दें l वर्मा ने बताया कि जिन आवारा पशुओं को गौर सदन में भेजा जा रहा है उनके कानों के पीछे स्टीकर भी लगाए जा रहे हैं l मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सखू व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य के आदेशों के पर इस अभियान को धरातल पर लाने का कार्य शहर वासियों के सहयोग से परिषद मे आरंभ किया गया हैl वर्मा ने शहर वासियों से अपील की है कि जिनके पास पालतू गाय व वैल हैं उनसे नगर परिषद आग्रह करता है कि वह अपने पालतू गाय और बैल की खुद जिम्मेदारी लें कि वह नगर परिषद की गलियों में व बाजार में ना छोड़ें l अगर इस मामले में कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती l वर्मा ने कहा कि यह मामला जनता के सहयोग से ही निपटाया जा सकता हैl शहर का हर नागरिक इस मामले में पूरा सहयोग अगर धरातल पर आकर दे l उन्होंने अपने नगर परिषद के स्टाफ को भी आदेश दिए हैं कि जनहित में जितने भी आवारा पशु शहर की गली और बाजार में घूम रहे हैं उनको तुरंत गौ सदन में भेजा जाएl वहीं शहर की कुछ सामाजिक संस्थाओं ने नगर परिषद के इस कार्य को सराहनीय बताया है और कहां कि इस मामले मे नगर परिषद दे आई दुरुस्त आई l इस अभियान को धरातल पर लाने क़े लिये एसडीएम अरुण शर्मा नूरपुर का काफी योगदान समझा जा रहा हैl शर्मा का इस मामले में कहना है कि नगर परिषद प्रशासन और पंचायती राज संस्थानों में यह निर्देश दिए गए हैं कि जो आवारा पशु सड़कों पर झुंड बनकर खड़े होते हैं उनको नजदीकी गौ सदन में भेजा जाए ताकि कोई एक्सीडेंट व जनहित की घटना ना हो सकेl इस मामले में सभी लोग अगर सहयोग देते हैं तो नूरपुर उप मंडल शीघ्र ही आवारा पशुओं से मुक्त होगाl

कोई टिप्पणी नहीं