मैरा पंचायत में श्रीमद्भागवत कथा का छठा दिन संपन्न
मैरा पंचायत में श्रीमद्भागवत कथा का छठा दिन संपन्न, स्वामी राघवानंद ने किया कथा का भावपूर्ण वर्णन
ज्वाली : राजेश कतनौरिया /
ज्वाली बिधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मैरा मैं अद्बैत स्वरूप सन्यास आश्रम मै चल रही श्रीमदभागवत कथा एवम ज्ञान यज्ञ के आज छठे दिन कथा का आयोजन किया गया ! जिसमें कथा वाचक आश्रम के स्वामी राघवानंद ने कथा सुनाते हुते कहा कि यह भागवत परम पावन है ! समस्त पुराणों का तिलक है और इसका श्रवण सबसे श्रेषठ है ! जिसे भगवान श्री कृष्ण की भक्ति चाहिये ! उसे मदभागवत कथा व ज्ञान यज्ञ का अवश्य श्रवण करना चाहिये ! इस मौके पर कथा वाचक के दौरान रोहित भास्कर , ब्रजेश डोगरा व मनोज कुमार शर्मा सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे !


कोई टिप्पणी नहीं