मैरा पंचायत में श्रीमद्भागवत कथा का छठा दिन संपन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

मैरा पंचायत में श्रीमद्भागवत कथा का छठा दिन संपन्न

 मैरा पंचायत में श्रीमद्भागवत कथा का छठा दिन संपन्न, स्वामी राघवानंद ने किया कथा का भावपूर्ण वर्णन


ज्वाली : राजेश कतनौरिया /

ज्वाली बिधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मैरा मैं अद्बैत स्वरूप सन्यास आश्रम मै चल रही श्रीमदभागवत कथा एवम ज्ञान यज्ञ के आज छठे दिन कथा का आयोजन किया गया ! जिसमें कथा वाचक आश्रम के स्वामी राघवानंद ने कथा सुनाते हुते कहा कि यह भागवत परम पावन है ! समस्त पुराणों का तिलक है और इसका श्रवण सबसे श्रेषठ है ! जिसे भगवान श्री कृष्ण की भक्ति चाहिये ! उसे मदभागवत कथा व ज्ञान यज्ञ का अवश्य श्रवण करना चाहिये ! इस मौके पर कथा वाचक के दौरान रोहित भास्कर , ब्रजेश डोगरा व मनोज कुमार शर्मा सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे ! 

कोई टिप्पणी नहीं