स्कूली बच्चों को ब्लेेेजर भेंट किये - Smachar

Header Ads

Breaking News

स्कूली बच्चों को ब्लेेेजर भेंट किये

 स्कूली बच्चों को ब्लेेेजर भेंट किये 


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खज्जन में काथल के समाजसेवी अनूप चिव व उनकी पत्नी निशा चिव द्वारा स्कूल के प्लस वन व प्लस टू के लगभग तीस बच्चों को वलेजर (गर्म कोट) वितरण किए गए। इस मौके कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अजय महाजन मुख्य रुप से उपस्थित रहे । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खज्जन को प्रदेश सरकार की स्कीम के तहत कांग्रेस नेता अजय महाजन ने गोद लिया है और उनके आग्रह पर समाजसेवी अनूप चिव यहां बच्चों को (गर्म कोट) वलेजर वितरित किए हैं । समाजसेवी अनूप चिव व उनकी पत्नी निशा चिव द्वारा इस स्कूल के बच्चों को पहले भी गर्म ट्रैक सूट वितरण किए गए थे । यह चिव परिवार समय-समय पर निस्वार्थ भावना से समाजसेवा के कार्य कर रहा है 

समाजसेवी अनूप चिव ने कहा कि हमने इससे पहले भी सात स्कूलों के बच्चों को स्वेटर, ट्रैक सूट दिए हैं हम सरकारी स्कूलों के बच्चों को समय समय पर मदद करते रहते हैं सरकार स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे मध्यम व गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं और वह कई कारणों से अपनी इच्छाओं को पूरा नहीं भी कर सकते हैं हम स्कूल के बच्चों की मदद करने के कार्यों के साथ अन्य समाजसेवा के कार्य करते रहते हैं हमारा उद्देश्य समाज के जरुरत मन्द लोगों की मदद करना है ना कि अपनी कोई बढ़ाई करना है आज हमारे साथ हमारे बड़े भाई अजय महाजन भी साथ है हम इनके मार्गदर्शन से यह कार्य कर रहे हैं ।अजय महाजन ने कहा कि यह जो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खज्जन है इसको मैंने सरकार की स्कीम के तहत गोद लिया हुआ है समाजसेवी अनूप चिव व इनकी पत्नी निशा चिव समाजसेवा के कार्य करते रहते हैं हमने इन्हें स्कूल के बच्चों की मदद के लिए आग्रह किया था तो इन्होंने आज स्कूल प्लस वन व प्लस टू के बच्चों को वलेजर (गर्म कोट ) दिए हैं इन्होंने इससे पहले भी स्कूल के प्राथमिक स्कूल के बच्चों को ट्रैक सूट दिए थे हम सभी चिव परिवार का धन्यवाद करते हैं ।प्रधानाचार्य शिविका अग्निहोत्री ने कहा कि हम अनूप चिव व इनकी पत्नी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करते हैं आज हमारे लिए यह वात बहुत ही सौभाग्य दिन है कि हमारे पूर्व विधायक नूरपुर अजय महाजन ने हमारे स्कूल को गोद लिया है हमें समय समय पर इनका मार्गदर्शन मिलता रहता है और इन्हीं के आग्रह से आज बच्चों को समाजसेवी अनूप चिव ने वलेजर (गर्म कोट) दिए हैं इससे पहले भी इन्होंने प्राथमिक स्कूल में बच्चों को ट्रैक सूट दिए थे हम अपनी और स्कूल के अध्यापक अध्यापिकाओं व एसएमसी कमेटी की ओर से अनूप चिव व इनकी पत्नी निशा चिव का धन्यवाद करते हैं

कोई टिप्पणी नहीं