नई उड़ान संस्था ने ऐंजल दिव्यांग आश्रम भरमाड़ में बच्चों को हीटर व फल वितरित किए
नई उड़ान संस्था ने ऐंजल दिव्यांग आश्रम भरमाड़ में बच्चों को हीटर व फल वितरित किए
ज्वाली : राजेश कतनौरिया /
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भरमाड़ के काली मिटटी मैदान के पास बने ऐंजल दिवयांग आश्रम भरमाड़ मैं आज आश्रम के बच्चों को नई उड़ान संसथा की ओर से हीटर और बच्चों को फल व जूस वितरित किये गये ! जिला कांगड़ा उड़ान संस्था के प्रभारी संयम धीमान नै बताया कि हमारी संस्था लगभग एक बर्ष से प्रदेश मैं काम कर रही है ! अभी जिला कांगड़ा मैं यह संस्था लगभग दो तीन महीने से काम कर रही है ! धीमान नै बताया कि हमारी संस्था जरूरत मंद लोगों की मदद , पौधा रोपण , बेसहारा पशुओं की देखभाल करना और अनाथ आश्रमों मैं सहयोग करना हमारी संस्था का उद्देश्य है ! इस मौके पर संयम धीमान , अनिल धीमान ,अभिनय कुमार ,अभिनव चौधरी सहित अन्य भी मौजूद रहे !


कोई टिप्पणी नहीं