आरकेएम पब्लिक स्कूल कपाही का वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न
आरकेएम पब्लिक स्कूल कपाही का वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न
एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी रहीं मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे प्रवीण अग्रवाल
सुंदरनगर : अजय सूर्या /
उपमंडल सुंदरनगर के अंतर्गत आरकेएम पब्लिक स्कूल कपाही का वार्षिक उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि व्यापार मंडल सुंदरनगर के प्रधान प्रवीण अग्रवाल अपनी धर्मपत्नी सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। स्कूल प्रधानाचार्य वीरेंद्र भारती ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने आकर्षक एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में अभिभावकों एवं स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
इस अवसर पर ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन एवं एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के स्टेट डायरेक्टर पवन देवगन ठाकुर, मंडी जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा तथा कांगड़ा जिला अध्यक्ष सुरजीत कुमार भी अपनी टीम सहित मौजूद रहे। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को 21,000 रुपये की सहयोग राशि प्रदान की। वहीं विशिष्ट अतिथि प्रवीण अग्रवाल ने विद्यालय की सराहना करते हुए आयोजन के लिए 31,000 रुपये की सहयोग राशि भेंट की।
कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षणिक एवं सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में एसडीएम स्मृतिका नेगी ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार और अनुशासन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। वहीं प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और प्रतिभा निखारने का श्रेष्ठ माध्यम हैं।
अंत में प्रधानाचार्य वीरेंद्र भारती ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सुंदरनगर एवं प्रेस क्लब नेरचौक के प्रतिनिधि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं