बिलासपुर: रिश्वतखोर बीट ऑफिसर विजिलेंस के हत्थे चढ़ा, खैर की मार्किंग के बदले मांगे थे 1 लाख रुपए - Smachar

Header Ads

Breaking News

बिलासपुर: रिश्वतखोर बीट ऑफिसर विजिलेंस के हत्थे चढ़ा, खैर की मार्किंग के बदले मांगे थे 1 लाख रुपए

बिलासपुर: रिश्वतखोर बीट ऑफिसर विजिलेंस के हत्थे चढ़ा, खैर की मार्किंग के बदले मांगे थे 1 लाख रुपए

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विजिलेंस की टीम ने वन विभाग के एक बीट ऑफिसर (BO) को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान समीर मोहम्मद के रूप में हुई है, जो बिलासपुर सदर क्षेत्र की चैलेहली बीट में तैनात था।

क्या है पूरा मामला?

​मिली जानकारी के अनुसार, चैलेहली बीट में इन दिनों खैर के पेड़ों के कटान का काम चल रहा है। आरोप है कि बीट ऑफिसर समीर मोहम्मद ने खैर के पेड़ों की मार्किंग करने की एवज में ठेकेदार से 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।

​काफी सौदेबाजी के बाद मामला 1 लाख रुपए में तय हुआ। आरोपी ने रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपए पहले ही गूगल-पे (Google Pay) के माध्यम से ले लिए थे।

विजिलेंस का बिछाया जाल

​बार-बार की मांग से परेशान होकर ठेकेदार ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग से की। शिकायत की पुष्टि होने के बाद विजिलेंस ने जाल बिछाया। जैसे ही आरोपी बीट ऑफिसर ने रिश्वत की बकाया राशि की अगली किस्त (50 हजार रुपए) ली, विजिलेंस की टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।

आगामी कार्रवाई

​एसपी विजिलेंस (मंडी रेंज) सचिन हीरा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया:

  • ​आरोपी बीट ऑफिसर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
  • ​भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।
  • ​विजिलेंस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस मामले में विभाग के कुछ अन्य लोग भी संलिप्त हैं।

न्यायालय में पेशी: गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहाँ विजिलेंस उसकी रिमांड की मांग कर सकती है ताकि रिश्वतखोरी के अन्य पहलुओं का खुलासा हो सके।


कोई टिप्पणी नहीं