डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरिया में वार्षिक समारोह "संकल्प" का आयोजन किया गया। - Smachar

Header Ads

Breaking News

डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरिया में वार्षिक समारोह "संकल्प" का आयोजन किया गया।

 डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरिया में वार्षिक समारोह "संकल्प" का आयोजन किया गया।


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

 इसमें एलजी से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने अपनी बहुआयामी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के माता-पिता और परिजन उपस्थित रहे।वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों ने कई सामाजिक और प्रेरणादायक नाटकों का मंचन किया। इनमें ‘नशा रोकना’ विषय पर आधारित नाटक विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।


इस नाटक में छोटे बच्चों ने विभिन्न नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि नशा किस प्रकार व्यक्ति, परिवार और समाज को बर्बादी की ओर ले जाता है।


कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर, देशभक्ति गीत और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी शामिल थीं।


मुख्य अतिथि ARO Dr Bikram Singh“  ने कहा कि शिक्षा एक ऐसी चाबी है जो जीवन के सभी तालों को खोल सकती है। बच्चे जो सपना देखते हैं और जिस पर ईमानदारी से मेहनत करते हैं, वही सपना आगे चलकर साकार होता है।”

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्लस टू कक्षा का भांगड़ा रहा छोटे बच्चों की प्रस्तुतियों को सभी आए हुए अभिभावकों द्वारा खूब सराहा गया,

आज की मेहमान सूची में मुख्य अतिथि ARO HP Zone - B 

Dr बिक्रम सिंह , मैनेजर Vipin Jishtu प्रिंसिपल धर्मशाला, Dr रश्मि जमवाल प्रिंसिपल रेहन ,दिनेश कौशल प्रिंसिपल मैनई, नरेश कटोच प्रिंसिपल चलवाडा उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया

स्कूल के प्रधानाचार्य शेखर मोदगिल ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया

 इसी प्रकार कार्यक्रम का समापन सफलतापूर्वक हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं