बनुरी स्कूल में धूम धाम से मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह। - Smachar

Header Ads

Breaking News

बनुरी स्कूल में धूम धाम से मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह।

 बनुरी स्कूल में धूम धाम से मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह।

मुख्यातिथि  अरविंद शर्मा ने सम्मानित किए मेधावी।

छात्राओं में आरना शर्मा ब वंशिका कपूर श्रेष्ठ,छात्रों में सक्षम धीमान की धाक।


अमर शहीद मेजर सुधीर कुमार वालिया राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक बनुरी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया।समारोह में सेवानिवृत प्रधानाचार्य श्री अरविंद शर्मा जी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की,इस अवसर पर स्कूल स्टाफ द्वारा मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया गया,ओर प्रधानाचार्य सुरेंद्र ठाकर ओर स्टाफ द्वारा मुख्यातिथि को शॉल ,टोपी ओर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

आज के समारोह में विद्यार्थियों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए,प्राइमरी स्कूल के बच्चों द्वारा शहीद मेजर सुधीर वालिया की जीवन गाथा का व मोबाइल फोन से होने वाली हानियों से जागरूक भी किया गया।मंच संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता पवन कपूर द्वारा किया गया।

विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यातिथि ने 5100/ रूपये अपनी ओर से भेंट किए।ओर विभिन्न कक्षाओं के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।इसमें बारहवीं विज्ञान संकाय में सृष्टि ,यामिनी,पायल,अक्षित भाटिया।बारहवीं वाणिज्य संकाय में ऋषभ,आशीष,ओर खुशबू,बारहवीं कला संकाय में अमीक्षा,प्रियांशी,ब शगुन।ग्यारहवीं विज्ञान संकाय में सक्षम धीमान,वंशिका कपूर ब अंशिका,

ग्यारहवीं वाणिज्य संकाय में आर्यन शर्मा,निशांत पटियाल ब सुहानी।

ग्यारहवीं कला संकाय में पूजा कुमारी,निर्जला , श्रेया चौधरी।

दसवीं कक्षा के मुस्कान, दीक्षा ब सेजल।नवमी कक्षा के ज्योति,वंश ब रिया

आठवीं कक्षा के मनीष कुमार, शिवा ब समर्थ,सातवीं कक्षा के आदित्य,कृतिका ठाकुर ब कृतिका, छठी कक्षा के अंश भावेश कुमार ब अभय कुमार को क्रमशः प्रथम , द्वितीय ओर तृतीय स्थान पाने के लिए पुरस्कृत किया गया।खंड स्तरीय कला उत्सव में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए ,शास्त्रीय नृत्य में यशिका ब चित्रकला में बारहवीं के अभिनव भाटिया को खंड स्तरीय रंगोत्सव में भाग लेने के ,पहाड़ी लोक गान के लिए सातवीं की पल्लवी ,चित्रकला में कृतिका ठाकुर आठवीं की,राष्ट्रीय सेवा योजना में श्रेष्ठ छात्र स्वयं सेवी के लिए पीयूष,ब श्रेष्ठ छात्रा स्वयं सेवी के लिए वंशिका कपूर ,समग्र श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ छात्र के लिए बारहवीं के सक्षम धीमान ब सर्वश्रेष्ठ छात्रा के लिए बारहवीं की आरना शर्मा ,खंड स्तरीय बास्केट बॉल खेलकूद प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अकुल,ऋषि,अमन,सागर ब आशीष को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में प्रबंधन समिति की अध्यक्ष अंजना कुमारी ,कविता शर्मा,पार्षद मोनिका शर्मा,स्कूल प्रबंधन समिति

 प्राइमरी स्कूल इंदु बाला,अनुज आचार्य,आशुतोष शर्मा,अरुण शर्मा,अजय शर्मा, रीता शर्मा,करतार चंद,प्रेमदास , राजेश भाटिया ब स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं