बोलेरो पर जा पलटा भूसे से भरा ट्रक, CCTV कैमरे में कैद हुआ हादसा
बोलेरो पर जा पलटा भूसे से भरा ट्रक, CCTV कैमरे में कैद हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश: जानकारी के मुताबिक़ यह बोलेरो किसी एसडीओ की ड्यूटी पर तैनात था, हालाँकि घटना के दौरान खुद एसडीओ वहां में मौजूद नहीं थी। फिलहाल यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह पूरी घटना नैनीताल हाइवे की बताई जा रही है। सीसीटीवी कैमरे के वीडियो में नजर आ रहा है कि, एक भूसे से भरी ट्रक पीछे से आ रही होती है लेकिन बोलेरो का लापरवाह चालक अपनी गाड़ी आगे बढ़ा देता है। ट्रक का ड्राइवर उससे बचने की कोशिश करता है लेकिन अगले ही पल ट्रक बोलेरो के ऊपर ही पलट जाती है। वही हादसे की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस, यातायात पुलिस, फायर ब्रिगेड और आधा दर्जन एम्बुलेंस पहुंच गईं।
#Rampur🚨⚠️
— Dave (Road Safety: City & Highways) (@motordave2) December 28, 2025
Disturbing Visuals🚨#Chaos around #Intersection
- Overloaded Lorry overturned on Bolero
- Bolero Driver does’t look like checked RV mirrors
- Everyone riding/driving everywhere 🤷♂️
What’s with India DL?@DriveSmart_IN
pic.twitter.com/8Mnh2lz1HF
इस हादसे में चपेट में आये ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। संभवतः वह बोलेरो में अकेला ही सवार था। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को अलग किया और ड्राइवर के शव को बरामद किया।यह हादसा उत्तर प्रदेश के रामपुर में हुआ इस दर्दनाक सड़क हादसे का सीसीटी फुटेज सामने आया है। यहां एक भूसे से भरी भारी-भरकम ट्रक बोलेरो वहां के ऊपर ही जा पलटी।


कोई टिप्पणी नहीं