इंदौरा में चिट्टे पर ज़ीरो टॉलरेंस, नशे के खिलाफ व्यापक आंदोलन छेड़ेंगे : विधायक मलेंद्र राजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

इंदौरा में चिट्टे पर ज़ीरो टॉलरेंस, नशे के खिलाफ व्यापक आंदोलन छेड़ेंगे : विधायक मलेंद्र राजन

 इंदौरा में चिट्टे पर ज़ीरो टॉलरेंस, नशे के खिलाफ व्यापक आंदोलन छेड़ेंगे : विधायक मलेंद्र राजन


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर प्रदेश क़े इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने आज इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में चिट्टे जैसे घातक नशे को जड़ से समाप्त करने को लेकर वन विश्रामगृह इंदौरा में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इंदौरा क्षेत्र में चिट्टे के खिलाफ ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाई जाएगी और नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगाl विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि पुलिस प्रशासन अपनी जिम्मेदारियाँ पूरी निष्ठा और तत्परता के साथ निभा रहा है, लेकिन नशे के खिलाफ इस लड़ाई में स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी भी नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी की संलिप्तता नशे के कारोबार में पाई जाती है तो उस पर भी बिना किसी दबाव के सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि इस अभियान में पूर्व सैनिकों का भी सहयोग लिया जाएगा ताकि समाज में अनुशासन व निगरानी व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके। विधायक ने कहा कि चिट्टे के खिलाफ यह लड़ाई दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लड़नी होगी। उन्होंने विपक्ष से भी अपील करते हुए कहा कि राजनीतिक मतभेद अपनी जगह हैं, लेकिन चिट्टे के खिलाफ इस अभियान में सभी दलों को एकजुट होकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस, प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधियों और आम जनता के सामूहिक सहयोग से ही इस समस्या पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। नशे के अवैध कारोबार से अर्जित संपत्तियों पर ‘पीला पंजा’ चलाने से कतई गुरेज नहीं किया जाएगा और चिट्टे के विरुद्ध किसी भी प्रकार की सिफारिश को कोई स्थान नहीं दिया जाएगा। विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में चिट्टे के खिलाफ एक व्यापक जनआंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी नशा निवारण केंद्र में अवैध गतिविधियां पाई जाती हैं, तो वहां भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

  विधायक ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे नशे के विरुद्ध इस लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें और समाज को इस विनाशकारी प्रवृत्ति से मुक्त कराने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।


कोई टिप्पणी नहीं