जीजीडीएसडी कॉलेज में अंतर-महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ सम्पन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

जीजीडीएसडी कॉलेज में अंतर-महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ सम्पन्न

 जीजीडीएसडी कॉलेज में  अंतर-महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ सम्पन्न

-  द्रोणाचार्य कॉलेज ने जीती "गोस्वामी गणेश दत्त स्मृति समग्र विजेता रनिंग ट्रॉफी" 


-  कविता प्रतियोगिता के विजेताओं को  "सागर"  पालमपुरी के सुपुत्र ने दिया नकद पुरस्कार

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर में दो दिवसीय अंतर-महाविद्यालय स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। द्रोणाचार्य महाविद्यालय, रैत ने गोस्वामी गणेश दत्त स्मृति समग्र विजेता रनिंग ट्रॉफी जीत कर इस प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम किया। यह प्रतियोगिताएँ सनातन धर्म संस्था से जुड़े महापुरुषों की स्मृति में आयोजित की गईं, जिनका उद्देश्य विद्यार्थियों में साहित्यिक, बौद्धिक एवं सांस्कृतिक चेतना का विकास करना रहा। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 


इस दो दिवसीय आयोजन में स्वर्गीय पंडित अमरनाथ शर्मा, स्व. डॉ. शिव कुमार शर्मा, स्व. प्रधानाचार्य नंद कुमार शर्मा तथा स्व. श्री मनोहर शर्मा ' सागर' पालमपुरी की स्मृति में भाषण, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद और  कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  

द्रोणाचार्य महाविद्यालय, रैत ने सभी प्रतियोगिताओं में बेहतरीन अंक प्राप्त कर गोस्वामी गणेश दत्त रनिंग ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। 


इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से न केवल महापुरुषों के जीवन और उनकी उपलब्धियों को समझने का अवसर मिलता है, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति-कौशल तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का भी विकास होता है। उन्होंने इस रनिंग ट्रॉफी को प्रत्येक वर्ष निरंतर आयोजित किए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी अतिथियों, सदस्यों, प्रतिभागियों एवं निर्णायकों को धन्यवाद देते हुए सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय छात्र सांस्कृतिक समिति को बधाई दी। 


महापुरुषों को समर्पित दो दिवसीय स्मृति प्रतियोगिताओं में रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के अंतर्गत डायरेक्टोरेट ऑफ मिलिट्री इंटेलिजेंस में सीनियर एग्ज़ामिनर के पद पर अपनी सेवाएँ दे रहे श्री राजीव के. सेठ,भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC of India), शिमला डिवीजन, पालमपुर में सीनियर बिज़नेस एसोसिएट के पद पर कार्यरत मनोज कंवर, बीएसएनएल, धर्मशाला डिवीजन, पालमपुर में सहायक महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत अजय शर्मा और चौधरी चरण सिंह हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर के पूर्व कार्यवाहक कुलपति एवं पूर्व निदेशक (अनुसंधान) तथा वर्तमान में महाविद्यालय की मैनेजिंग सोसायटी के महासचिव डॉ. सतीश चंद्र शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि दैनिक जागरण के संपादक एवं स्व. मनोहर शर्मा सागर के सुपुत्र नवनीत शर्मा ने बतौर विशिष्ट अतिथि प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय विजेता को 2100 और 1100 रुपए की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की।  डॉ. सतीश चंद्र शर्मा ने महाविद्यालय निदेशक एवं प्रधानाचार्य को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए  11,000 रुपए की राशि दी। इस अवसर पर राजीव के. सेठ , नवनीत शर्मा और कर्नल विवेक प्रकाश सिंह ने अपनी कविताएं सुनाई और शक्ति चंद राणा ने अपने गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। 

निर्णायक मंडल के रूप में  शिक्षाविद एवं सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. अलका वत्स, श्री अर्जुन सिंह डडवाल तथा सुश्री निवेदिता परमार, शिक्षाविद एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार आज़ाद तथा सेशन कोर्ट एवं हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की अधिवक्ता सुश्री मनीषा शर्मा, शिक्षाविद एवं सेवानिवृत्त अध्यापक , लेखक व गायक श्री शक्ति चंद राणा, सेवानिवृत्त कर्नल व प्रख्यात लेखक विवेक प्रकाश सिंह, शिक्षाविद एवं सेवानिवृत्त अध्यापिका एवं हिमाचल की प्रसिद्ध लेखिका श्रीमती कमलेश सूद ने निष्पक्ष एवं सराहनीय मूल्यांकन करते हुए अपनी भूमिका का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया।


महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक सहायक प्राध्यापक अरविंद कुमार, सह-संयोजिका डॉ. शिल्पी, सहायक प्राध्यापक अनुराग शर्मा, अश्वनी कुमार, डॉ. राधिका, सहायक प्राध्यापिका पूजा वासुदेवा, डॉ. उषा शर्मा, आमना देवी, डॉ. अदिति शर्मा के कुशल नेतृत्व, सभी शिक्षकगण, स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं तथा समस्त स्टाफ के सराहनीय सहयोग से कार्यक्रम का समापन किया गया। महाविद्यालय छात्र केंद्र संघ के पदाधिकारियों ने प्रतियोगिता कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। 


भाषण प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य महाविद्यालय, रैत के छात्र रंजन राजकीय महाविद्यालय, पालमपुर की छात्रा नेहा और गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर की छात्रा दीपाली ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य महाविद्यालय, रैत की टीम, के.एल.बी. डी.ए.वी. महाविद्यालय, पालमपुर की टीम तथा गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर की टीम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वाद–विवाद प्रतियोगिता में गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर की  दीपाली एवं शिखा द्रोणाचार्य महाविद्यालय, रैत की शैलजा और दीपाली तथा के.एल.बी. डी.ए.वी. महाविद्यालय, पालमपुर की छात्राएँ एकता एवं हर्षिता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कविता पाठ प्रतियोगिता में गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर की छात्रा साक्षी, द्रोणाचार्य महाविद्यालय, रैत के छात्र अजय कुमार और

के.एल.बी. डी.ए.वी. महाविद्यालय, पालमपुर की छात्रा साक्षी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं