कटराई में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना व बाल विवाह मुक्त के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

कटराई में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना व बाल विवाह मुक्त के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन

 कटराई में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना व बाल विवाह मुक्त के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन 


मनाली : ओम बौद्ध /

विकास परियोजना अधिकारी कटराई के तत्वावधान में बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ योजना तथा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्रान में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पाठशाला के 141 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

   कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुभाष, आयुष चिकित्सा अधिकारी–हरिपुर ने की। उन्होंने बच्चों को मासिक धर्म स्वच्छता एवं उससे जुड़ी आवश्यक सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही मासिक धर्म के दौरान अपनाई जाने वाली स्वच्छता आदतों पर भी प्रकाश डाला।

    इस अवसर पर कु० सीता, किशोर स्वास्थ्य परामर्शदात्री ने पोषण एवं स्वास्थ्य विषय पर बच्चों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। बाल विकास परियोजना अधिकारी कटाराई धनी राम ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए बताया कि यह अभियान सम्पूर्ण देश में 4 दिसंबर 2025 से 8 मार्च 2026 तक चलाया जा रहा है। उन्होंने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम–2006 के प्रावधानों की जानकारी देते हुए बाल विवाह रोकथाम हेतु जनसमुदाय की सहभागिता पर बल दिया।

कार्यक्रम के दौरान पर्यवेक्षक सुभाष, विनोद, पर्यवेक्षिका श्अनिला तथा पर्यवेक्षिका कुमारी प्रमिला ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं विभागीय कार्यप्रणाली की जानकारी दी।

   जागरूकता शिविर के अंतर्गत बच्चों के लिए नारा लेखन, चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।

नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिया शर्मा, द्वितीय प्रज्ञा, तृतीय पार्वती एवं चतुर्थ वर्षिका ने प्राप्त किया।

    चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सांगमो, द्वितीय अस्मिता तथा तृतीय समीक्षा रही।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तमन्ना तथा द्वितीय स्थान अक्षरा ने प्राप्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं