एनएसएस सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य शुभारंभ
एनएसएस सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य शुभारंभ
नूरपुर : विनय महाजन /
राजकीय आर्य महाविद्यालय, नूरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह आज उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ अनिल कुमार ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस युवाओं में सेवा, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं तथा उन्हें समाज की वास्तविक समस्याओं से जोड़ते हैं।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि सात दिनों तक चलने वाले इस विशेष शिविर के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जागरूकता, नशा उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उद्घाटन समारोह में स्वयंसेवकों द्वारा एनएसएस गीत की प्रस्तुति दी गई, जिससे वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे।अंत में कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं