अटल स्मृति वर्ष कार्यक्रम में पवन काजल का कांग्रेस व सुख्खू सरकार पर हमला - Smachar

Header Ads

Breaking News

अटल स्मृति वर्ष कार्यक्रम में पवन काजल का कांग्रेस व सुख्खू सरकार पर हमला

अटल स्मृति वर्ष कार्यक्रम में पवन काजल का कांग्रेस व सुख्खू सरकार पर हमला


 नूरपुर : विनय महाजन /

नूरपुर प्रदेश क़े जिला कांगड़ा के तहत भाजपा संगठनात्मक जिला नूरपुर की विधानसभा ज्वाली के द्वारा भरमाड़ में आज अटल स्मृति वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कांगड़ा के विधायक पवन काजल ने शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्वाली भाजपा के पूर्व प्रत्याशी संजय गुलेरिया ने की।

इस मौके पर नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पवन काजल ने प्रदेश की सुख्खू सरकार पर जोरदार राजनीतिक हमला बोला।अटल स्मृति वर्ष कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पवन काजल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पण, लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और सुशासन का आदर्श उदाहरण है।इसके बाद पवन काजल ने प्रदेश की सुख्खू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने झूठी गारंटियों के सहारे जनता को गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हैं और जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे है lजब कांग्रेस के केंद्रीय नेता चुनावों से पहले झूठी गारंटियों का पुलिंदा लेकर जनता के बीच जाने की बात कर रहे थे उससे कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को केवल भ्रमित किया है। आज हालात यह हैं कि विकास के काम रुक चुके हैं, बेरोजगारी बढ़ रही है और जनता निराश है। भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अटल जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए ईमानदार और विकासोन्मुख राजनीति करती है। आने वाले चुनावों में जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी और भाजपा को प्रचंड बहुमत देगी। वहीं इस अवसर पर ज्वाली विधानसभा से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी संजय गुलेरिया ने ज्वाली के विधायक एवं प्रदेश के कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार तथा उनके बेटे और पूर्व विधायक नीरज भारती पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह परिवार क्षेत्र की जनता और समाज के हितों की बजाय केवल अपने परिवार के विकास में लगा हुआ है।  नियुक्ति में जवाली क्षेत्र के किसी भी अन्य ओबीसी नेता को मौका नहीं दिया गया, जबकि कांग्रेस के ओबीसी कार्यकर्ता लंबे समय से इस पद की प्रतीक्षा कर रहे थे।यह मामला साफ तौर पर परिवारवाद और पक्षपात को दर्शाता है। जवाली क्षेत्र में कई योग्य और समर्पित ओबीसी नेता मौजूद थे, लेकिन उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया। अपने ही भतीजे को ओबीसी वित्त निगम में पद देकर यह साबित कर दिया गया कि कांग्रेस सरकार और उसके नेता केवल अपने परिवार का ही विकास चाहते हैं। जनता अब सब कुछ समझ चुकी है और आने वाले समय में ऐसे नेताओं को करारा जवाब देगी।

कोई टिप्पणी नहीं