विद्युत उपमंडल ज्वाली में 28 दिसम्बर को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित - Smachar

Header Ads

Breaking News

विद्युत उपमंडल ज्वाली में 28 दिसम्बर को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

 विद्युत उपमंडल ज्वाली में 28 दिसम्बर को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित 


ज्वाली : राजेश कतनौरिया /

 विद्युत उपमंडल ज्वाली के अधीन आवश्यक मुरम्मत के कारण 28 दिसम्बर रविवार को नियाल ,हरनोटा,झंलू,कोहानाला,लाड़थ,छुआड़ ,टलवाड़ा,वाड़छ व बनोली मैं विधुत आपूर्ति सुबह 9 बजे से लेकर शाम कार्य खत्म होने बंद रहेगी ! यह जानकारी ज्वाली के सहायक अभियंता जसवीर सिंह नै दी ! उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ! 

कोई टिप्पणी नहीं