शिवनगर महाविद्यालय में हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता — युवराज और रितिका बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिवनगर महाविद्यालय में हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता — युवराज और रितिका बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

 शिवनगर महाविद्यालय में हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता — युवराज और रितिका बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी


शिवनगर 

राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में आज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संयोजक प्रो. राजेश कुमार ने मार्च पास के साथ किया। रोवर-रेंजर, रोड सेफ्टी और एनएसएस के स्वयंसेवियों ने मार्च पास करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता सिंह तथा मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आर्मी पर्सन  जरनैल सिंह को सलामी दी। मार्च पास में रोवर-रेंजर समूह प्रथम स्थान पर रहा।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने खेल भावना और नशा मुक्ति का संकल्प लिया। प्राचार्या डॉ. संगीता सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “खेल जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास विकसित करते हैं।” उन्होंने आयोजकों और प्रतिभागियों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्य अतिथि  जरनैल सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल केवल जीतने का नहीं, बल्कि उत्कृष्ट प्रदर्शन और टीम भावना का माध्यम हैं।प्रतियोगिता की शुरुआत 100 मीटर दौड़ से हुई। विभिन्न खेलों में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

लड़कों की प्रतियोगिताओं में बी.ए. द्वितीय वर्ष के युवराज ने 100 मी., 200 मी., 400 मी. दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट और भाला फेंक में अव्वल रहकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ‘सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (लड़के)’ का खिताब जीता।

लड़कियों में बी.कॉम तृतीय वर्ष की रितिका ने 100 मी., 200 मी., 400 मी. दौड़ और लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर ‘सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (लड़की)’ का खिताब अपने नाम किया।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ. संगीता सिंह और मुख्य अतिथि  जरनैल सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया। सफल आयोजन के उपरांत सभी प्रतिभागियों को जलपान कराया गया और इसी के साथ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं