मनेई के समीप 32 मील–रानीताल सड़क बनी जानलेवा - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनेई के समीप 32 मील–रानीताल सड़क बनी जानलेवा

 मनेई के समीप 32 मील–रानीताल सड़क बनी जानलेवा

गड्ढों से बढ़ा हादसों का खतरा


शाहपुर : जनक पटियाल /

32 मील–रानीताल सड़क मार्ग पर मनेई के समीप सड़क की बदहाल स्थिति ने वाहन चालकों की परेशानी बढ़ा दी है। जगह-जगह बने गहरे गड्ढों के कारण वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों को बचाने के लिए विपरीत दिशा में जाना पड़ रहा है, जिससे हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

स्थानीय लोगों के अनुसार मनेई पेट्रोल पंप से लेकर सरकारी स्कूल तक सड़क की हालत सबसे ज्यादा खराब है। कई स्थानों पर तारकोल पूरी तरह उखड़ चुकी है और सड़क पर गिट्टियां व उभरी सतह दिखाई दे रही है। ऐसे में दोपहिया वाहन चालकों को स्किड होने का डर सताता रहता है, वहीं रात के समय यह मार्ग और भी खतरनाक हो जाता है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर रोजाना स्कूली बच्चे, बसें और भारी वाहन गुजरते हैं, लेकिन लंबे समय से यहां तारकोल नहीं डाली गई है। बारिश के बाद गड्ढे और गहरे हो गए हैं, जिससे बड़े हादसे की आशंका लगातार बनी हुई है।

लोगों ने लोक निर्माण विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत और नई तारकोल बिछाने की मांग की है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर समय रहते सड़क की हालत नहीं सुधारी गई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।उधर लोकनिर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता का कहना है कि मामला ध्यान में है सर्दियों के तुरंत बाद तारकोल डलवा दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं