सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का सोमवार को हुआ समापन - Smachar

Header Ads

Breaking News

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का सोमवार को हुआ समापन

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का सोमवार को हुआ समापन


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमलेला सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर सोमवार को समापन हो गया। इस अवसर पर आयोजित एक सादे समारोह में प्रधानाचार्या कमलेश धीमान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई और स्वयंसेवियों को समाज व राष्ट्रीय सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिविर के सफल, सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए कार्यक्रम अधिकारी,स्टाफ व स्वयंसेवियों के आपसी तालमेल और सहयोग के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। समारोह में पहुंचने पर छात्र छात्राओं व स्टाफ द्वारा मुख्य अतिथि गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम अधिकारी संजय सिहोल और नीशा कुमारी ने अपने संबोधन में 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक चले सात दिवसीय शिविर में की गई विभिन्न गतिविधियों जैसे विद्यालय परिसर को संवारने, गांव के पेयजल स्रोत नौण की साफ-सफाई, रास्ते की मुरम्मत, सड़क सुरक्षा,नशा निवारण अभियान जैसे सामाजिक विषयों पर विचार विमर्श किया गया। शिविर के सफल संचालन के लिए समस्त स्टाफ विशेषकर प्रवक्ता चरणजीत सिंह,आकाश, नितिन ठाकुर का बहुमूल्य सहयोग के लिए धन्यवाद किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं