रेलवेबोर्ड की कार्यकारी निदेशक (हेरिटेज आशिमा महरोत्रा ने आज नूरपुर रोड का रेलवे स्टेशन का जायजा लिया
रेलवेबोर्ड की कार्यकारी निदेशक (हेरिटेज आशिमा महरोत्रा ने आज नूरपुर रोड का रेलवे स्टेशन का जायजा लिया
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर रेलवे की उच्च अधिकारी रेलवे बोर्ड की कार्यकारी निदेशक (हेरिटेज) आशीमा मेहरोत्रा ने आज हिमाचल प्रदेश के जसूर कस्बे मे नूरपुर रोड रेलवे स्टेशन का ज्याजा लिया। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड की कार्यकारी निदेशक( हेरिटेज ) आशीमा महरोत्रा ने आज मोके पर अपने उच्च अधिकारियों के साथ नूरपुर रोड स्टेशन व अन्य रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी कियाl इस अवसर पर उनके साथ मौजूद उच्च अधिकारियों ने बताया कि कल 23 दिसम्बर 2025 मंगलवार को राष्ट्रीय स्तर पर पालमपुर में एक मीटिंग होने जा रही है जिसमें उक्त लाइन के मैनेज, अपग्रेड व काँगड़ा रेल वैली की समस्याओं पर व विश्व विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में बहुचर्चित रेल पुल चक्की जो बनकर तैयार है जिसकी क्षेत्र के लोगों में चर्चा है उस पर भी शायद चर्चा की जाएगीl बैठक में इसका जायजा लिया जाएगा कि आखिरकार पुल अभी तक यातायात के लिए क्यों नहीं खोला गया जब रेल पुल वनकर तैयार है l


कोई टिप्पणी नहीं