एनएसएस सात दिवसीय शिविर में समाजसेवी सुरेश व आशा कलोत्रा का प्रेरणादायक व्याख्यान - Smachar

Header Ads

Breaking News

एनएसएस सात दिवसीय शिविर में समाजसेवी सुरेश व आशा कलोत्रा का प्रेरणादायक व्याख्यान

 एनएसएस सात दिवसीय शिविर में समाजसेवी सुरेश व आशा कलोत्रा का प्रेरणादायक व्याख्यान


कंवर दुर्गा चन्द राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में आज दिनांक 22 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना द्वारा चलाये जा रहे सात दिवसीय शिविर के अंतर्गत एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सुप्रसिद्ध समाजसेवी सुरेश कलोत्रा व उनकी धर्मपत्नी आशा कलोत्रा  ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की ।मुख्य वक्ताओं, जिनका संपूर्ण जीवन जयसिंहपुर क्षेत्र के उत्थान और विकास के लिए समर्पित रहा है, ने अपने जीवन के अनुभवों को स्वयंसेवियों के साथ साँझा किया। उन्होंने युवा शक्ति का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे मंच युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।उन्होंने छात्रों को अनुशासन, मेहनत और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।उन्होंने आज के समय की सबसे चिंता जनक विषय नशे की लत से बचने के लिए अलग अलग उदाहरणों के साथ समझाया । साथ में ही उन्होंने बच्चों को एक लक्ष्य निर्धारित करने के लिए और उसके लिए कड़ी मेहनत करने के लिए उत्साहित किया । उन्होंने अपनी जीवन शैली को सबके समक्ष रखा जिससे बच्चे काफ़ी प्रभावित हुए । उन्होंने शिक्षा के साथ साथ अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए भी प्रेरित किया ।यह व्याख्यान छात्रों के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक रहा ।

राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर हरजिंदर सिंह व प्रोफेसर शिवानी ने मुख्य वक्ता जी का आभार व्यक्त किया ।

अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण चंद्र जी के द्वारा मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण मौजूद रहे ।



प्राचार्य 

प्रो.अरुण चंद्र 

कंवर दुर्गा चन्द राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर।

कोई टिप्पणी नहीं