25 दिसम्बर को दिल्ली के जंतर मंत्र पर एक दिन का धरना देंगे विश्वाकर्मा - Smachar

Header Ads

Breaking News

25 दिसम्बर को दिल्ली के जंतर मंत्र पर एक दिन का धरना देंगे विश्वाकर्मा

 25 दिसम्बर को दिल्ली के जंतर मंत्र पर एक दिन का धरना देंगे विश्वाकर्मा


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर कांगड़ा घाटी नैरो गेज ट्रैक पठानकोट से जोगिंदर नगर ट्रेनें बहाल नहीं होने के कारण भारत जोड़ो एवं लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान की राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य पीसी विश्वकर्मा अकेले कल जंतर मंतर नई दिल्ली में धरना प्रदर्शन करेंगे l यह जानकारी एक प्रेस विज्ञाप्ति मे देते हुए विश्वकर्मा ने कहा कि देश और भारत सरकार का ध्यान कांगड़ा घाटी के लोगों की जीवन रेखा छोटी ट्रेनों की आवाजाही पिछले तीन सालों से पूर्णतया बंद रखने के विरुद्ध लोगो को इस कार्यक्रम के आधार पर जागरूक करेंगे l इस कार्यक्रम के तहत यह भी बताएंगे कि किस तरह हिमाचली जनता से भारत सरकार का रेलबे प्रशासन द्वारा अन्याय किया जा रहा है l उन्होंने वताया कि प्रदेश के 4 सांसद हैं जो इस मामले मे लोगो की समस्या का समाधान नही करवा सके l उन्होंने प्रदेश के सभी सांसदो से अपील की है कि इस न्याय के लिए वे रेल मंत्रालय को मजबूर करने का कार्य करे l पीसी विश्वकर्मा ने कहा कि इस मामले मे वे जंतर मंतर से सम्बोधन कर देश की जनता से भी अपील करेंगे हमारे मुद्दे पर दवाब बनाएं।पीसी विश्वकर्मा ने बताया कि रेल बोर्ड कार्यालय से संबंधित ऑफिशियल ने उनसे संपर्क कर हैरानगी जताई कि क्या सच मूच ही ट्रेनें पिछले तीन साल से बंद पड़ी हैं?पीसी विश्वकर्मा आज ही दिल्ली के लिय रवाना हो गए है l पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर प्रार्थना करेंगे कि रेलवे मंत्रालय जनता के प्रति संवेदनशील रहते हुए समस्याएं सुलझाए।उसके बाद 25 दिसंबर को जंतर मंतर पर धरने पर बैठेंगे और संबोधन करेंगे।इसके बाद ट्रेनें नहीं चली तो वह अशोक सोमल आई एफ एस के साथ मिलकर हर रेलवे स्टेशन पर जनता को इकठ्ठा कर के रेलवे मंत्रालय के निकम्मेपन का पर्दाफाश करेंगे l

कोई टिप्पणी नहीं