चीला दी खोली के लोगों ने संपर्क मार्ग बनने पर जताया मंत्री का आभार
चीला दी खोली के लोगों ने संपर्क मार्ग बनने पर जताया मंत्री का आभार
लदोह पंचायत में पंचायत का सामुदायिक भवन और पुस्तकालय लोकार्पित
पंचरुखी,
जयसिंहपुर क्षेत्र की मंझेड़ा ग्राम पंचायत के गांव चीला दी खोली के लोगों ने आज आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल तथा कानून मंत्री यादविंद्र गोमा का आभार जताया। गांव में पहली बार सड़क पहुंचने पर ग्रामीणों ने मंत्री के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया। ग्रामीणों की दशकों पुरानी मांग पूरी होने पर धन्यवाद स्वरूप ग्रामीणों ने मंत्री के लिए समारोह आोयजित किया।
कार्यक्रम में मंत्री यादविंद्र गोमा ने कहा कि वह धार क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
चीला दी खोली पंचायत के लोगों को संपर्क मार्ग बहाल करना उनकी प्राथमिकता में शामिल था। इसके चलते ही उन्होंने मामले पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की और इस सड़क को निर्मित करने का कार्य किया।
उन्होंने कहा कि इस सड़क मार्ग को वर्ष 2026 तक पूर्ण रूप से तैयार कर लिया जाएगा। मार्ग के लिए एमएलए फंड से भी 10 लाख रुपए की राशि जारी की जाएगी। सड़क मार्ग निर्मित होने से सैंकड़ों ग्रामीणों को विभिन्न सुविधाएं घर द्वार पर हासिल होंगी।
चीला दी खोली में आयोजित जनसभा ने मंत्री ने आश्वासन दिया कि आगामी समय में इस क्षेत्र की हर जरूरत और मांग को सिरे चढ़ाने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हुए हैं वह कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए हैं। उन्होंने स्थानीय स्तर पर करीब 30-30 लाख की लागत से जोगी बस्ती, घेड़ गांव तक सड़क निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि इन कार्यों को जल्द पूरा किया जाना है। इसके अलावा क्षेत्र की पीएचसी का निर्माण भी जल्द पूरा होने वाला है।
इसके पश्चात मंत्री ने लदोह ग्राम पंचायत में 5 लाख रुपए की लागत से तैयार सामुदियिक भवन और पुस्तकालय का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर उन्होंने ग्राम पंचायत लदोह के विकास कार्यों को सिरे चढ़ाने की प्रतिबद्धता की सराहना भी की। पंचायत के विभिन्न कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन को भी मंत्री ने सराहा।
इस दौरान मंत्री ने कहा कि पंचरुखी के टटैहल में करीब 30 कनाल भूमि पर सब्जी मंडी का शीघ्र निर्माण किया जाएगा। क्षेत्र की पीएचसी भी जल्द बनकर तैयार होगी और इसे सीएचसी बनाने को लेकर भी प्रयास किए जाएंगे। पंचरुखी के लिए 32 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल योजना जल्द बनकर तैयार होगी।
इन कार्यक्रमों में स्थानीय ग्राम पंचायतों ने मंत्री को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत मंझेड़ा और ग्राम पंचायत लदोह के जन प्रतिनिधियों सहित विभिन्न स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं