शिमला के विकासनगर में अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज विकास परिषद की नई समिति गठित,
शिमला के विकासनगर में अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज विकास परिषद की नई समिति गठित,
शिमला : गायत्री गर्ग /
आज अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज विकास परिषद (पंजीकृत) द्वारा शिमला के विकासनगर क्षेत्र में नई समिति का गठन किया गया। इस अवसर पर संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की गईं।
समिति गठन के दौरान आशुतोष को जिला मीडिया प्रभारी, बीना देवी को महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष तथा विमला देवी पार्षद जी को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
संगठन के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त सदस्यों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वे समाज के विकास, संगठन की मजबूती और जनहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर समाज के कई गणमान्य लोग एवं सदस्य उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं