भाजपा मंडलाध्यक्ष ने विधायक व पीडब्ल्यूडी पर धांधली के लगाए आरोप - Smachar

Header Ads

Breaking News

भाजपा मंडलाध्यक्ष ने विधायक व पीडब्ल्यूडी पर धांधली के लगाए आरोप

 भाजपा मंडलाध्यक्ष ने विधायक व पीडब्ल्यूडी पर धांधली के लगाए आरोप 

पोस्ट डिजास्टर नीड एसेसमेंट की राशि के दुरुपयोग का दावा


उदयपुर 

उदयपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष किशोरी रावत ने लाहुल-स्पीति की विधायक तथा लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए स्वीकृत पोस्ट डिजास्टर नीड एसेसमेंट की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है और इस धन को पेवर बिछाने जैसे अन्य कार्यों पर खर्च किया जा रहा है। कहा कि लोक निर्माण विभाग प्रदेश सरकार की कंगाली की हालत में भी केंद्र से जारी बजट का दुरुपयोग कर रही है। रावत ने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार आर्थिक संकट का रोना रो कर कर्मचारियों के करोड़ों रुपयों की देनदारी पर कुंडली मार बैठी है वहीं लोक निर्माण विभाग के कुछ अधिकारी बजट का दुरुपयोग कर रहे हैं। 

किशोरी रावत ने बताया कि बीते मानसून के दौरान लाहुल-स्पीति जिले में भारी नुकसान हुआ था, जिसमें मायड़ घाटी सबसे अधिक प्रभावित हुई। इसके बावजूद आज भी कई प्रभावित परिवार राहत के लिए सरकार की ओर देख रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहत कार्यों को प्राथमिकता देने के बजाय विधायक और पीडब्ल्यूडी विभाग पेवर बिछाने का कार्य कर आपदा पीड़ितों के साथ धोखा कर रहे हैं।

भाजपा मंडलाध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि यह पूरा मामला विधायक और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशाषी अभियंता की मिलीभगत से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025-26 के लिए ओरिजनल वर्क का बजट लगभग छह लाख रुपये है, लेकिन नियमों को दरकिनार कर ओरिजनल वर्क का कोरिजेंडम निकालकर उसे डेमेज वर्क दिखाया जा रहा है, ताकि चहेते ठेकेदारों के बिल निकाले जा सकें। किशोरी रावत ने कहा कि इन कथित अनियमितताओं को जनता के सामने लाया जाएगा और जरूरत पड़ी तो उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं