विधायक मलेंद्र राजन बोले—ऐसे आयोजन हमेशा राजनीति से हटकर होने चाहिए - Smachar

Header Ads

Breaking News

विधायक मलेंद्र राजन बोले—ऐसे आयोजन हमेशा राजनीति से हटकर होने चाहिए

विधायक मलेंद्र राजन बोले—ऐसे आयोजन हमेशा राजनीति से हटकर होने चाहिए


नूरपुर : विनय महाजन /

नूरपुर प्रदेश मे दो दिनों तक चले जिला कांगडा के  इंदौरा महोत्सव–2025 का बीती शाम समापन हो गया। इस कार्यक्रम की विधायक मलेंद्र राजन ने अध्यक्षता में स्थानीय आयोजन समिति द्वारा आयोजित यह महोत्सव पूरी तरह राजनीति से अलग रहकर सांस्कृतिक एकता, सामाजिक समरसता और युवाओं की सक्रिय भागीदारी का सशक्त उदाहरण बना। इस समापन समारोह के दौरान विधायक ने एक भेंट वार्ता मे  वताया कि महोत्सव को किसी भी प्रकार की राजनीति से अलग रखकर आयोजित किया गया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “हमेशा ही इस तरह के कार्य राजनीति से हटकर होने चाहिए ताकि समाज के हर वर्ग की समान भागीदारी सुनिश्चित हो सके और ऐसे आयोजन केवल संस्कृति, परंपरा व सामाजिक मूल्यों को मजबूत करने का माध्यम बनें।विधायक ने आयोजकों, स्वयंसेवकों और क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गैर-राजनीतिक सांस्कृतिक आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और युवाओं को सकारात्मक दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की और कहा कि नशा समाज के लिए एक गंभीर चुनौती है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ा जा सकता है।विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इंदौरा महोत्सव को भविष्य में राज्य स्तरीय महोत्सव का दर्जा देने का आश्वासन दिया है। यह इंदौरा क्षेत्र, कांगड़ा जिले और पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि इंदौरा उत्सव क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। लक्ष्य है कि आने वाले समय में इंदौरा को ऐसे आयोजनों का केंद्र बनाया जाए, जहां परंपरा, संस्कृति और सामाजिक चेतना को समान रूप से बढ़ावा मिले। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के एकदिवसीय दौरे को लेकर इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों का आभार देता है जिन्होंने इतने विशाल जनसमूह मे अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई हैl मैं इंदौर प्रशासन में संबंधित विभाग के अधिकारियों का भी आभार जताया है l

कोई टिप्पणी नहीं