आंगनबाड़ी वर्कर की ड्यूटी के दौरान मौत, यूनियन ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
आंगनबाड़ी वर्कर की ड्यूटी के दौरान मौत, यूनियन ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मंडी : अजय सूर्या /
आंगनबाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन (सीटू) ने आज जिला कार्यक्रम अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हर्षा के परिवार को उचित मुआवजा और आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई।
यूनियन ने बताया कि 23 दिसंबर को टारना वृत्त के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्र मट-1 की कार्यकर्ता हर्षा IPPI ड्यूटी के दौरान होम विजिट करती हुई गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। उन्हें पहले जोनल अस्पताल मंडी ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया।
यूनियन ने मांग की कि हर्षा के परिवार को आर्थिक सहायता सहित सरकारी नौकरी सुनिश्चित की जाए। साथ ही ऐसी जोखिमपूर्ण ड्यूटी करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए उचित सुविधाएं, सुरक्षा प्रबंध और बीमा कवर उपलब्ध कराया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे मामलों में परिवारों को सहारा मिल सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में यूनियन जिला सचिव सुदर्शन, राधा, वीना, कांता, हल्या सहित सीटू जिला महासचिव राजेश शर्मा और सुरेश सरवाल मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं