भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की जिला बैठक पालमपुर में संपन्न
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की जिला बैठक पालमपुर में संपन्न
आज भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक भाजपा जिला कार्यलय पालमपुर में मोर्चा जिला अध्यक्ष अमी चंद की अध्यक्षता में की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य हर बूथ में 5 नए सदस्य जोड़ना ओर बूथ शसक्तीकरण में अनुसूची जाती का बिशेष महत्व रहा ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा अनुसूचित जाती मोर्चा के प्रदेश प्रबक्ता अभिषेक इन्दोरिया जी उपस्थित रहे।
इन्दोरिया जी ने मोर्चा के आए हुए पदाधिकारियों व सदस्यों को पार्टी द्वारा आगामी करणीय कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि 2027 में होने बाले विधान सभा चुनावों में मोर्चा अग्रणी भूमिका निभाएगा व पार्टी द्वारा जो करणीय कार्य मोर्चा को दिया जाएगा मोर्चे का हर सदस्य अपनी अपनी सहभागिता के साथ तय समय सीमा में पूरा करेगा
जिला अध्यक्ष कैप्टन अमी चंद जी ने कहा कि मेरी पूरी टीम कंधे से कंधा मिला कर हर करणीय कार्य को पूरा करने में मेरा सहयोग करती है।
आज की इस बैठक में जिला महामंत्री स्वरूप डोगरा,जिला सचिव श्रवण व मण्डलों से आए मण्डल आध्यक्षों सहित कई कार्यकता मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं