कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन
कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन
कंवर दुर्गा चन्द राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सात दिवसीय शिविर के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व मार्केटिंग बोर्ड जिला कांगड़ा के सदस्य जसवंत सिंह डडवाल ने महाविद्यालय में शिरकत की।
उनके साथ अभिषेक सूद ( ओएसए अध्यक्ष) , बिनता ठाकुर ( महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष) और सौरव कटोच (बीजापुर उप–प्रधान) उपस्थित रहे। साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण चंद्र विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि एनएसएस युवाओं में सेवा, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करता है। उन्होंने स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।
सात दिनों तक चले इस विशेष शिविर के दौरान स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता, नशामुक्ति अभियान, मतदाता जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, योग एवं ध्यान, तथा श्रमदान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सामाजिक समस्याओं पर जागरूकता फैलाने का कार्य किया।
समापन अवसर पर स्वयंसेवियों द्वारा शिविर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई एवं उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य का विस्तृत ब्यौरा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. हरजिंदर सिंह और डॉ. शिवानी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों और समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
प्राचार्य
कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर कांगड़ा हिमाचल प्रदेश


कोई टिप्पणी नहीं