एंटी-चिट्टा अभियान के तहत नूरपुर कार्यालय में कर्मचारियों ने ली शपथ
एंटी-चिट्टा अभियान के तहत नूरपुर कार्यालय में कर्मचारियों ने ली शपथ
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेशभर में चलाए जा रहे एंटी-चिट्टा अभियान को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के नूरपुर कार्यालय में कर्मचारियों ने नशा विरोधी शपथ ली। इस अवसर पर कर्मचारियों ने चिट्टे जैसे घातक नशों के खिलाफ पूरी दृढ़ता से लड़ने, स्वयं व अपने परिजनों को नशे से दूर रखने तथा समाज को नशामुक्त बनाने के लिए जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।कर्मचारियों ने कहा कि नशे के विरुद्ध यह अभियान तभी सफल होगा जब समाज का हर वर्ग इसमें अपनी सक्रिय भागीदारी निभाए।


कोई टिप्पणी नहीं