ब्याड़ा से पंचरुखी, मझीन, घाड़ संपर्क सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य में व्यय होगी 4.62 करोड रुपए की धनराशि - Smachar

Header Ads

Breaking News

ब्याड़ा से पंचरुखी, मझीन, घाड़ संपर्क सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य में व्यय होगी 4.62 करोड रुपए की धनराशि

 ब्याड़ा से पंचरुखी, मझीन, घाड़ संपर्क सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य में व्यय होगी 4.62 करोड रुपए की धनराशि - यादविंद्र गोमा


मंत्री ने ब्याड़ा पंचायत में डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन और पंचायत सामुदायिक केंद्र के अपवर्धन का किया उद्घाटन

पचरुखी,

ब्याड़ा से पंचरुखी, मझीन, घाड़ संपर्क सड़क के सुधार, उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य में 4.62 करोड रुपए की धनराशि व्यय की जाएगी। इस सड़क का निर्माण कार्य दो माह शुरू किया जाएगा। इसकी टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर है।

आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने नाबार्ड के अंतर्गत इस सड़क निर्माण की प्रतिबद्धता जताई। वह ब्याड़ा में आज विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

इससे पूर्व मंत्री ने ग्राम पंचायत ब्याड़ा में 9.5 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन और 8 लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत सामुदायिक केंद्र के अपवर्धन का विधिवत लोकार्पण किया।

यादविंद्र गोमा ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और सामाजिक समावेश सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन के निर्माण से स्थानीय समुदाय को सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों के लिए एक आधुनिक मंच प्राप्त होगा, जबकि ग्राम पंचायत सामुदायिक केंद्र का अतिरिक्त भवन सामूहिक बैठकों इत्यादि के लिए सहायक सिद्ध होगा।

मंत्री ने बल देकर कहा कि विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर के सामूहिक और सामाजिक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है ताकि समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने पंचरुखी क्षेत्र में किया जा रहे विकासात्मक कार्यों का जिक्र किया। उन्होंने कहा पंचरुखी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। लोगों की सुविधा के दृष्टिगत पंचरुखी को तहसील का दर्जा दिलवाया गया है और उनके भवन का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। पलम क्षेत्र की 13 पंचायत के लिए 32 करोड रुपए की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके निर्माण से इस क्षेत्र के लोगों को हर समय निर्बाध पेयजल व्यवस्था उपलब्ध होगी।

कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रधान और अन्य स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने मंत्री का आभार व्यक्त किया। साथ ही क्षेत्र की विभिन्न मांगों से उन्हें अवगत कराया। मंत्री ने मांगो पर सकारात्मक रुख अपनाया।  

इस दौरान उन्होने अंबेडकर भवन की दूसरी मंजिल के निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में 2.5 लाख, लक्ष्मी नारायण मंदिर के शेड़ निर्माण के लिए 2.5 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने खेल मैदान से अंबेडकर भवन तक की सड़क निर्माण के लिए विधायक निधि से आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया।


उन्होंने अंबेडकर भवन के निर्माण के लिए भूमि दान देने वाले व्यक्ति सुरेश कुमार को भी सम्मानित किया।


इस अवसर खंड विकास अधिकारी पंचरुखी सिकंदर कुमार, पंचायत समिति अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, स्थानीय प्रधान लक्ष्मी देवी, उप प्रधान अमित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं