कार्यकर्ताओं की संख्या और जोश बोल रहा है कि मेरा सपना (पालमपुर जीतना) इस बार अवश्य पूरा होगा
कार्यकर्ताओं की संख्या और जोश बोल रहा है कि मेरा सपना (पालमपुर जीतना) इस बार अवश्य पूरा होगा - शांता कुमार
पालमपुर भाजपा द्वारा बूथ के लिए बनाया गया रजिस्टर और महापुरुषों के फोटो प्रदेश में बनेंगे रोल मॉडल - त्रिलोक कपूर।
पालमपुर के कार्यकर्ताओं का जोश देखकर गदगद हुए शांता कुमार
प्रभु के पास जाने से पहले पालमपुर और प्रदेश में भाजपा की जीत हो यही मेरी आखिरी इच्छा है, उक्त शब्द आज भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने विधानसभा पालमपुर के दोनों मंडलों के संयुक्त संगठनात्मक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
शांता कुमार कार्यकर्ताओं का जोश देखकर काफी उत्साहित हुए और उन्होंने कहा कि जिस समय हमने इस पार्टी का गठन किया था तब पूरे देश में पार्टी के साथ कार्यकर्ताओं को जोड़ना बहुत ही मुश्किल काम होता था पर सच्चे मन और देश को परम वैभव तक ले जाने के सपने को संजो कर पार्टी के कार्यकर्ता आगे बढ़ते रहे और उस समय की सबसे छोटी पार्टी आज कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई।
उन्होंने कहा कि उस समय जब हम चुनाव लड़ते थे और सभी चुनाव हार जाते थे, पर जब रिजल्ट आता था तो हार से भी हम खुश होते थे और जो अपनी जमानत बचा पाता था वह कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाता था। आप कल्पना नहीं कर सकते हैं कि कोई व्यक्ति हार कर भी खुशी मनाए।
शांता कुमार ने कहा कि आज का युग इस देश का और पार्टी का स्वर्ण युग चला हुआ है, आज दुनिया के 193 देशों में सबसे सफल, ताकतवर और सबसे प्रतिष्ठित व्यक्ति हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं। आज पूरी दुनिया में न तो मोदी जी का और न ही भाजपा का कोई विकल्प है।
उन्होंने कहा कि मैंने 60 साल राजनीति की, अपने तरीके से की और सिद्धांतों पर की। हमारी पार्टी का सिद्धांत था की चाहे सरकार चली जाए पर पार्टी सिद्धांत पर ही चले। मैं आज खुश हूं कि मैंने जिंदगी में जो भी चाहा भगवान ने दिया पर कभी भ्रष्टाचार के रास्ते को नहीं चुना।
शांता कुमार ने स्वामी विवेकानंद मेडिकल ट्रस्ट पालमपुर पर भी चर्चा करते हुए कहा कि मेरा शुरू से सपना था कि मैं लोगों की सेवा के लिए कोई कार्य करके जाऊं और उसी का नतीजा है कि आज इस संस्था में लाखों लोगों का उपचार हो रहा है और लगभग डेढ़ हजार लोगों को इससे रोजगार भी मिला है।
शांता कुमार ने इस सफल कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि सच में यह कार्यक्रम संगठन को मजबूती देने वाला है, पालमपुर के कार्यकर्ताओं को त्रिलोक कपूर ने जिस तरीके से खड़ा करके संगठन को मजबूत बनाया है वह सच में काबिले तारीफ है, और आज के इस भव्य कार्यक्रम को देखकर मुझे पूर्ण विश्वास हो गया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पालमपुर से भव्य जीत हासिल करके शिमला की सरकार में अपना विधायक बिठाएगी।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक कपूर ने पालमपुर विधानसभा के हर बूथ के लिए एक संगठनात्मक रजिस्टर का विमोचन भी शांता जी के कर कमल से करवाया और इस रजिस्टर के साथ तीन महापुरुषों डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई और डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भी प्रत्येक बूथ को समर्पित की। जबकि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की तस्वीर पहले ही बूथ अध्यक्षों को प्रदान की जा चुकी है ।
इस अवसर पर त्रिलोक कपूर ने कहा कि बूथ में जब भी इन महान पुरुषों के कार्यक्रम आते हैं तो कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि देने के लिए फोटो की जरूरत पड़ती रहती थी ।
कपूर ने कहा की जो आज बूथ रजिस्टर हमने बूथ अध्यक्षों को दिया है, उसमें बूथ पर होने वाले सभी कार्यक्रमों की उपस्थिति, दिनांक और कार्यक्रम का स्थान भी रिकॉर्ड में आ जाएगा और हर महीने मन की बात और बूथ की बैठक का चित्र व उपस्तिथि की विस्तृत जानकारी उसी दिन बूथ अध्यक्षों के हस्ताक्षर सहित मंडल अध्यक्षों को प्राप्त हो जाएगी ।
कपूर ने शांता कुमार के समक्ष पालमपुर में किए गए संगठनात्मक कार्य के बारे में खुशी जाहिर करते हुए कहा शांता जी आज पालमपुर का संगठन इतना मजबूती से आगे बढ़ रहा है यही नहीं प्रदेश में होने बाले हर कार्यक्रम में पालमपुर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि पिछले 9 महीने से प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में पालमपुर लगातार पूरे प्रदेश में पहले नंबर पर चला हुआ है जिसकी तारीफ पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कई बार कर चुका है।
कपूर ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि आज पालमपुर का कार्यकर्ता संगठन द्वारा दिए गए दायित्व की जिम्मेदारी को समझता है और उसकी जवाब देही को भी हर समय तैयार रहता है और इसका ताजा-तरीन उदाहरण धर्मशाला में कांग्रेस के विरोध में जन आक्रोश रैली में पालमपुर की टारगेट से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करती है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय शर्मा, लीगल सेल के सह संयोजक अरविंद शर्मा, जिला महामंत्री राजेश राणु, मंडल अध्यक्ष शहरी गोपेश शर्मा, ग्रामीण सुरेश पठानिया, शहरी मंडल प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर, ग्रामीण मंडल महामंत्री रंजना भट्ट, शहरी मंडल महामंत्री हरीश बलिया, गुरमीत सिंह, अशोक राणा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राकेश भट्ट, सभी मंडल व जिला के पदाधिकारी सभी मोर्चों के मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी ज़ोन प्रभारी व सह प्रभारी ग्राम केंद्र प्रमुख संयोजक और प्रभारी बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी बूथ पालक बूथ सचिव मन की बात प्रमुख सहित बहुत संख्या में पार्टी के कई अन्य दायित्वान कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं