जर्सी पशु प्रजनन प्रक्षेत्र पालमपुर में पशु औषधियोजकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

जर्सी पशु प्रजनन प्रक्षेत्र पालमपुर में पशु औषधियोजकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन

 जर्सी पशु प्रजनन प्रक्षेत्र पालमपुर में पशु औषधियोजकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन


जर्सी पशु प्रजनन प्रक्षेत्र पालमपुर में आईवीएफ लैब के सभागार में इन दिनों सेवारत पशु औषधियोजकों हेतु कृत्रिम गर्भाधान में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस कड़ी में पहले क्रम में प्रदेश के सुदूर जनजातीय इलाकों किन्नौर ,लाहौल और स्पीति ,पांगी और भरमौर से 25 पशु औषधियोजकों को प्रशिक्षण दिया गया ।इसी तरह अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शिमला,सिरमौर ,मंडी,कुल्लू , हमीरपुर और बिलासपुर से भी सेवारत पशु औषधियोजकों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया ।अभी तक कुल 100 प्रतिभागी प्रशिक्षित किए जा चुके हैं और अभी अगले दो बैच में 50 और प्रतिभागी प्रशिक्षित किए जाएंगे ,जिससे कि लगभग इस कार्यवर्ष में 150 प्रतिभागी प्रशिक्षित किए जाएंगे । इस प्रशिक्षण के लिए हिमाचल प्रदेश सह- पशु चिकित्सा परिषद शिमला ने धनराशि उपलब्ध करवाई है । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पशु औषधियोजकों को कृत्रिम गर्भाधान और इससे जुड़ी समस्याओं और उनके निदान की नवीनतम जानकारी और ज्ञान उपलब्ध करवाना रहा है ,ताकि पशुपालकों को पशु चिकित्सा संस्थानों और घर- द्वार पर पशु औषधियोजकों 

द्वारा बेहतर तकनीक ,ज्ञान और जानकारी से ग्रामीण क्षेत्रों में पशु पालन के क्षेत्र में नए सृजनात्मक और प्रेरणादायक उदाहरण स्थापित किए जा सकें । ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव प्रदेश के पशु पालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने भी इसी वर्ष मई माह में हिमाचल प्रदेश सह- पशु चिकित्सा परिषद की क्षेत्रीय गोष्ठी में दिया था ताकि पशु पालन से प्रदेश के पशुपालकों की आर्थिकी को बेहतर सुविधाएं देकर और सुदृढ़ किया जा सके । इनमें से एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में निदेशक पशु पालन विभाग ,हिमाचल प्रदेश डॉ संजीव धीमान ने भी अपने विचार प्रतिभागियों के साथ साझा किए और उनसे आह्वान किया कि इस प्रशिक्षण से अर्जित किए गए ज्ञान एवं जानकारी का प्रयोग वह पशुपालकों के हित के लिए करें और अपने कार्यक्षेत्र के आसपास कार्यरत अन्य पशु औषधियोजकों से भी साझा करें ताकि सभी विभागीय कर्मचारी कृत्रिम गर्भाधान से संबंधित नवीनतम जानकारी अर्जित कर सकें और अपनी कार्यक्षमता को बेहतर बनाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य पूर्ण करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा और संचालन संयुक्त निदेशक,पशु पालन ,पालमपुर डॉ अजय कुमार सिंह और उप निदेशक ,डॉ मोहिंदर शामा के तत्वाधान में सफलतापूर्वक किया जा रहा है ।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जर्सी पशु प्रजनन प्रक्षेत्र पालमपुर ,आई वी एफ लैब पालमपुर और स्पर्म स्टेशन पालमपुर के अधिकारियों ने कृत्रिम गर्भाधान और वीर्य प्रबंधन से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने व्याख्यान दिए ।प्रतिभागियों से प्राप्त मूल्यांकन के आधार पर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को और विस्तृत तरीके से आगामी वर्ष में भी संचालित किया जाएगा और आने वाले समय में शिमला में घनाहट्टी स्थित प्रशिक्षण संस्थान और जर्सी पशु प्रजनन प्रक्षेत्र पालमपुर स्थित आईवीएफ लैब के सभागार में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित तौर पर आयोजित किए जायेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं