एस डी एम संकल्प गौतम ने किया बच्चों की स्वास्थ्य जांच शिविर का निरीक्षण - Smachar

Header Ads

Breaking News

एस डी एम संकल्प गौतम ने किया बच्चों की स्वास्थ्य जांच शिविर का निरीक्षण

 एस डी एम संकल्प गौतम ने किया बच्चों की स्वास्थ्य जांच शिविर का निरीक्षण


बैजनाथ, 

उपमंडलाधिकारी बैजनाथ संकल्प गौतम ने आंगनबाड़ी केंद्र उस्तेहड़ स्थित समलोटू में 1 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए आयोजित किए गए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से शिविर की व्यवस्थाओं एवं बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि बच्चों का स्वस्थ होना समाज और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की नींव है इसलिए प्रारंभिक आयु में नियमित स्वास्थ्य जांच अत्यंत आवश्यक है।


एस डी एम ने स्वास्थ्य विभाग और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचें और कोई भी बच्चा स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहे। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे ऐसे स्वास्थ्य शिविरों में अपने बच्चों की नियमित जांच अवश्य करवाएं।


शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक डॉ विकास ठाकुर द्वारा क्षेत्र के नन्हे बच्चों की समग्र स्वास्थ्य जांच की गई जिसमें उनके वजन, लंबाई, पोषण स्तर, सामान्य शारीरिक परीक्षण तथा आवश्यक स्वास्थ्य मानकों का आकलन किया गया एवं अभिभावकों को बच्चों के पोषण, स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारियां भी दी।


उन्होंने जानकारी दी कि इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर वर्ष में दो बार आयोजित किए जाते हैं ताकि बच्चों में किसी भी संभावित बीमारी या पोषण संबंधी कमी का समय रहते पता लगाया जा सके और उचित उपचार व परामर्श उपलब्ध कराया जा सके।


इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उस्तेहड़ विनेश शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समलोटू रामप्यारी, आंगनबाड़ी सहायिका वीना देवी सहित अन्य कर्मचारी एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं