वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शकोली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शकोली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित
उपायुक्त लाहौल-स्पीति किरण भड़ाना ने की अध्यक्षता, मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
उदयपुर : ओम बौद्ध /
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के उपमंडल उदयपुर स्थित वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शकोली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त लाहौल-स्पीति किरण भड़ाना ने की, जबकि एसडीएम उदयपुर अलीशा चौहान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर उपायुक्त किरण भड़ाना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन में सफलता का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों से लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम, अनुशासन एवं नैतिक मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक एवं अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भागीदारी से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। शिक्षकों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों की रुचि एवं क्षमता के अनुरूप मार्गदर्शन देने पर बल दिया। उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण एवं जनजातीय क्षेत्रों के विद्यार्थी प्रतिभा में किसी से कम नहीं हैं; आवश्यकता केवल सही दिशा, सतत अभ्यास और सकारात्मक सोच की है।
प्रधानाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्रिलोकीनाथ नरेश लाल ने मुख्य अतिथि को शाल, टोपी स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया एवं विशेष अतिथि का पारंपरिक स्वागत किया। पाठशाला के विद्यार्थियों ने स्थानीय संस्कृति, देशभक्ति एवं सामाजिक मूल्यों पर आधारित नृत्य, गीत एवं नाट्य प्रस्तुतियों से समां बांधा, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने भरपूर सराहना दी।
इस अवसर पर शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक एवं अन्य सह-शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उपायुक्त ने पाठशाला परिवार द्वारा आमंत्रित किए जाने पर आभार व्यक्त किया।
एसडीएम उदयपुर अलीशा चौहान ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने तथा कठिन परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक उपलब्धियों, परीक्षा परिणामों, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता तथा आगामी योजनाओं की जानकारी दी और सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं सहयोगियों का धन्यवाद किया। विद्यार्थियों द्वारा यातायात नियमों पर आधारित एक जागरूकता नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें नियमों के पालन का संदेश दिया गया।
समारोह के दौरान विभिन्न पाठशालाओं के प्रधानाचार्यों एवं जनप्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों एवं पाठशाला के सहयोगार्थ आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
समारोह में प्रधानाचार्य मड़ग्रा लालपत, प्रधानाचार्य चिमरट सुखचंद, मुख्य अध्यापक पाठशाला किशोरी अवनिरेन्द्र सिंह, मुख्य अध्यापक पाठशाला मूलिंग धर्म दयाल, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष शकुंतला देवी, अभिभावक, शिक्षकगण एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की।


कोई टिप्पणी नहीं