मनाली में वेतरतीब खड़े वाहन बन रहे जाम की समस्या - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली में वेतरतीब खड़े वाहन बन रहे जाम की समस्या

 मनाली में वेतरतीब खड़े वाहन बन रहे जाम की समस्या 

सुबह और शाम को जाम लगने से पर्यटक और स्थानीय लोग परेशान 


मनाली : ओम बौद्ध /

पर्यटन नगरी में तंग सड़क, पुलिस जवानो की कमी और सड़क किनारे वाहन खड़े होने से ट्रैफिक जाम की समस्या विकराल रूप धारण कर गई है। वीरवार को मनाली में रांगड़ी से मनाली, मनाली से अलेउ, बाहंग, हिडिंबा मंदिर वाली सड़क पर लंबा जाम लग गया। रांगड़ी से सिमसा को जाने वाली सड़क पर भी वाहन रेंगते रहे। पर्यटन सीजन के बूम पर आने के बाद समस्या और विकराल हो सकती है।

एनएचएआई ने हालांकि नेशनल हाइवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया है। लेकिन कई जगह अभी भी सड़क तंग है। रांगड़ी में नाली की खोदाई के कारण वीरवार को सुबह सुबह जाम लग गया। यहां सिमसा और वोल्वो बस स्टैंड की तरफ जाम में पर्यटक घंटों तक फंसे रहे। सुबह और शाम होते ही यह समस्या हर रोज पैदा हो रही है। अलेउ सड़क में भी एक तरफा यातायात होने के कारण वाहनों ली लम्बी लाइने देखी गई। वोल्वो बस स्टैंड, सिविल अस्पताल मार्ग पर सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहन जाम की वजह बन रहे है। वोल्वो स्टैंड के आस पास भी ट्रक और डंपर खड़े रहने से जाम लग रहा है l पर्यटन कारोबारी देवराज, लोट राम, जय राम का कहना जे कि अभी सीजन शुरूआती दौर में है। हालात ऐसे ही रहे तो क्रिसमस और नववर्ष पर जाम से निपटना मुश्किल हो जाएगा। डीएसपी केडी शर्मा ने कहा कि जाम से निपटने के लिए जगह जगह पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं