हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में ठंड अपने चरम सीमा पर - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में ठंड अपने चरम सीमा पर

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में ठंड अपने चरम सीमा पर है।

 


हालात ऐसा हो गया है कि रात के समय माइनस 18 डिग्री से नीचे जा चुके हैं जनजातीय जिला लाहौल घाटी में इस समय नदी नाले और जल स्तोत्र जम गए हैं। पीने के पानी की दिक्कत बढ़ गई है । और बर्फबारी न होने पर किसानों की चिंता बढ़ गई है कैसे पारा गिरने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।दिन में माइनस 3 से माइनस 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। कड़ाके की ठंड की असर इतना गहरा है।कि लाहौल स्पीति के 90 फीसदी नदी नाले झरने और पूरी तरह से जम चुके हैं। पानी की समस्या से लोग बदहाल है ।सूखे मौसम के कारण किसान और बागवान बर्फ बारी के इंतजार कर रहे हैं। काफी लम्बे समय के बाद बर्फ बारी न होने पर लाहौल घाटी में खुषकी पड़ गया है।


कोई टिप्पणी नहीं