हरसर में मैन मेड पांच छह बारुद के छोटे-छोटे गोले मिले, गोले फटने से दो गाएं हुई जख्मी
हरसर में मैन मेड पांच छह बारुद के छोटे-छोटे गोले मिले, गोले फटने से दो गाएं हुई जख्मी
पंचायत पनालथ के मनारा गांव में राजकुमार, परमजीत की गाय का उड़ा जबड़ा
ज्वाली : दीपक शर्मा /
ज्वाली उपमंडल के अन्तर्गत पनालथ पंचायत में सड़क के समीप देहरी पुल के पास अनजाने खंडहर नुमा मकान में मैन मेड पांच छह बारुद के छोटे-छोटे गोले मिले, गोले फटने से दो गाएं जख्मी हुई
प्रधान रमेश गुलेरिया ने बताया की देहरी पुल से आगे एक अनजाने खंडहर घर में पांच छह मैन मेड बारूद के गोले मिले, इन बारूद के छोटे गोलों के विस्फोटक से हमारे गांव की दो गाओं के जबड़े उड़ गए। हमारी प्रशासन से यह मांग है कि अगर हो सके तो उचित मुआवजा प्रदान किया जाए और शरारती तत्वों के विरुद्ध उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए। प्रधान की सूचना प्राप्त होते ही ज्वाली पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस जांच अधिकारी दिनेश कुमार का कहना है कि हमने मौके पर पहुंच कर उन पांच छह मैन मेड बारूद के गोलों को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा दिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं