हिमाचल प्रदेश में मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों का नहीं है अस्तित्व: राज्यसभा में जानकारी - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिमाचल प्रदेश में मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों का नहीं है अस्तित्व: राज्यसभा में जानकारी

 हिमाचल प्रदेश में मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों का नहीं है अस्तित्व: राज्यसभा में जानकारी


हिमाचल प्रदेश में 18,18,925 आंगनवाड़ी केंद्र कार्यरत : सावित्री ठाकुरधर्मशाला, 11 दिसम्बर 2025 — केन्द्रीय महिला और बाल विकास राज्य मन्त्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को सदन में बताया कि हिमाचल प्रदेश में कुल 18,18,925 आंगनवाड़ी केंद्र कार्यरत हैं, जबकि राज्य में कोई भी मिनी आंगनवाड़ी केंद्र नहीं है।उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने एक नीतिगत निर्णय लिया है, जिसके अन्तर्गत देश भर में चल रहे सभी मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों को पूर्ण आंगनवाड़ी केन्द्रों में अपग्रेड किया जाएगा। पूर्ण आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक वर्कर और एक हेल्पर को तैनात किया जाएगा ताकि वे अपने कार्यों का प्रभावी ढंग से निर्वहन कर सकें और पोषण 2.0 कार्यक्रम के अन्तर्गत अपनी जिम्मेदारियों को निभा सकें।उन्होंने आगे बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 400 जनसंख्या और शहरी क्षेत्रों में 800 जनसंख्या पर एक आंगनवाड़ी केंद्र, ग्रामीण क्षेत्रों में 800 जनसंख्या और शहरी क्षेत्रों में 1600 जनसंख्या पर दो आंगनवाड़ी केंद्र, तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1600 जनसंख्या और शहरी क्षेत्रों में 2400 जनसंख्या पर तीन आंगनवाड़ी केंद्र खोलने के मानदंड तय किए गए हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में 150 जनसंख्या और शहरी क्षेत्रों में 400 जनसंख्या पर एक मिनी आंगनवाड़ी केंद्र खोलने के मानदंड निर्धारित किए गए हैं।श्रीमती ठाकुर ने कहा कि मुख्य आंगनवाड़ी केन्द्रों की आंगनवाड़ी वर्कर्स को ₹4500, जबकि मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों की वर्कर्स को ₹3500 मानदेय प्रदान किया जा रहा हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं