नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहकर पढ़ाई की तरफ ध्यान दे विद्यार्थी प्रवेश शर्मा
नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहकर पढ़ाई की तरफ ध्यान दे विद्यार्थी प्रवेश शर्मा
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय औंद में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l इस मौके पर सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य प्रवेश कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की l उन्होंने एक शिक्षक तथा एक प्रधानाचार्य के अपने लंबे सेवा काल के दौरान प्राप्त अपने निजी अनुभवों से बच्चों, अभिभावकों व उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को अभिभूत किया ।अपने संबोधन में बच्चों को जीवन पथ पर अग्रसर रहने व नशे तथा विभिन्न कुरीतियों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया l स्थानीय पाठशाला की प्रधानाचार्या नवीन कुमारी ने वर्ष 2024-25 में विद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्धियों की विस्तृत रिपोर्ट पेश की। इस अवसर पर बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।वर्ष भर की अपनी उपलब्धियों के लिए पारितोषिक पाकर बच्चे अत्यंत हर्षित हुए।
इस अवसर पर एन एस एस स्वयसेवकों को उनकी उपलब्धियों के लिए भी पुरस्कृत किया गया l कुमारी नविदा, कुमारी शबाना तथा पीयूष को वर्ष का उत्कृष्ट स्वंयसेवक घोषित किया गया ।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सब का मन मोह लिया तथा खूब वाहवाही लूटी l कार्यक्रम के अन्त में एस एम सी प्रधान रफी मोहम्मद ने सभी उपस्थित अतिथियों का अपनी और विद्यालय स्टाफ की ओर से धन्यावाद किया ।


कोई टिप्पणी नहीं