मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में स्वीप नोडल अधिकारी ने दी मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी - Smachar

Header Ads

Breaking News

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में स्वीप नोडल अधिकारी ने दी मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी

 मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में स्वीप नोडल अधिकारी ने दी मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डन्नी ( काँगड़ा) में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आज एक आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी बृजेश पठानिया ने उपस्थित विद्यार्थियों, स्टाफ तथा ग्रामीणों को मतदाता सूची से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि फॉर्म नं. 06 के माध्यम से नए मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैंl फॉर्म नं. 07 से नाम हटाने तथा फॉर्म नं. 08 के द्वारा मतदाता विवरण में संशोधन किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 17, 18 तथा 31 के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी और मतदान के अधिकार व कर्तव्यों पर प्रकाश डाला।इस कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों की सक्रिय सहभागिता रही। इस अवसर पर सरताज सिंह पठानिया, रवि शर्मा (वैज्ञानिक), पंचायत प्रधान सुरेखा पठानिया, जिला परिषद सदस्य हरदीप सिंह, बीपीईओ वीणा शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य वरुण शर्मा, डॉ. विपुल शर्मा, राजिंदर पाल, राकेश शर्मा (उपप्रधान), एसएमसी प्रधान उषा शर्मा, संजय धीमान, टेक चंद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने अधिक से अधिक नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं