पैंशनर्ज दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में 20 से ज्यादा सदस्य होंगे शामिल : कृष्ण भारद्वाज - Smachar

Header Ads

Breaking News

पैंशनर्ज दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में 20 से ज्यादा सदस्य होंगे शामिल : कृष्ण भारद्वाज

पैंशनर्ज दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में 20 से ज्यादा सदस्य होंगे शामिल : कृष्ण भारद्वाज


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत पैशनर्ज फोरम जिला कांगड़ा के सलाहकार व नगरोटा सूरियां ईकाई के सचिव कृष्ण भारद्वाज ने प्रैस व्यान में बताया है कि राष्ट्रीय पैंशनर्ज दिवस पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में नगरोटा सूरियां ईकाई से 20 से ज्यादा सदस्य नगरोटा बगवां जाएंगे तथा विधुत कर्मचारियों व पैंशनर्ज के हितों पर की अनदेखी करने वाली सरकार व प्रवन्धक वर्ग को पैंशनर्ज डे पर सचेत भी किया जाएगा कि आने वाले कल को जब कर्मचारी व पैंशनर्ज उनकी अनदेखी करेंगे तो वह सता से दूर दूर तक नजर नहीं आएंगे। भारद्वाज ने पूर्व मुख्य मंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह का प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उनकी दूर द्रष्टा थी कि उन्होंने बिना एरियर बने ही यह भांप लिया था कि 1-1-2016 के पे - कमिश्न के देय भुगतान करने में परेशानियां आ सकती है तथा उनसे निपटने के लिए उन्होंने कर्मचारियों व पैंशनर्ज को अंतरिम राहत के रूप में 2 बार 10-10 प्रतिशत अंतरिम राहत प्रदान कर दी। भारद्वाज ने कहा कि कर्मचारियों व पैंशनर्ज के भुगतान करने में पूर्व की जय राम सरकार और वर्तमान की सुक्खू सरकार दोनों ही नाकामयाब रहे हैं जिसका परिणाम उन्हें भुक्तना ही होगा। उन्होंने फिर कहा कि अगर आज बीरभद्र सिंह जीवित होते तो कर्मचारियों और पैंशनर्ज के देय वित्तिय लाभ उन्हें मिल चुके होते।

कोई टिप्पणी नहीं