उदयपुर पंचायत में नवनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्र भवन का विधायक ने किया उद्घाटन
उदयपुर पंचायत में नवनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्र भवन का विधायक ने किया उद्घाटन
उदयपुर : ओम बौद्ध /
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने आज उपमंडल उदयपुर की ग्राम पंचायत उदयपुर में 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित आंगनवाड़ी केंद्र के नवनिर्मित भवन का विधिवत पूजन कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने भवन का उद्घाटन करते हुए इसे क्षेत्र की माताओं एवं बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात बताया।
विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र बच्चों के सर्वांगीण विकास, पोषण, स्वास्थ्य देखभाल तथा प्रारंभिक शिक्षा की मजबूत नींव रखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि महिलाओं और बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
कार्यक्रम में उपमंडल अधिकारी (नागरिक) उदयपुर अलीशा चौहान, जिला परिषद अध्यक्ष बीना देवी, बीडीसी अध्यक्ष विपिन शानशी, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ज्ञालसन ठाकुर सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि तथा स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। उपस्थित जनसमूह ने आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के सामाजिक विकास की दिशा में एक अहम कदम बताया।
कार्यक्रम के अंत में विधायक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों और निर्माण कार्य से जुड़े सभी कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए बधाई दी तथा आंगनवाड़ी केंद्र के सुचारू संचालन की अपेक्षा जताई।


कोई टिप्पणी नहीं