विधायक अनुराधा राणा ने किया सिस्सु नर्सरी में किया पुलिस थाने का उद्घाटन
विधायक अनुराधा राणा ने किया सिस्सु नर्सरी में किया पुलिस थाने का उद्घाटन
अनुराधा ने पुलिस विभाग से नशे के सौदागरों के खिलाफ सतर्कता और सख्ती बरतने की अपील की
लाहौल-स्पीति : विजय ठाकुर /
लाहौल-स्पीति की माननीय विधायक अनुराधा राणा ने सोमवार को पुलिस थाना सिस्सू का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि थाना परिसर में मौजूद आवश्यक कमियों को शीघ्र पूरा किया जाएगा ताकि पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके। विधायक ने कहा कि सिस्सू में पुलिस थाना स्थापित होने से क्षेत्रवासियों के साथ-साथ पर्यटकों को भी विशेषकर सर्दियों के मौसम में त्वरित सुरक्षा एवं सहायता मिल सकेगी। अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के समीप स्थित यह थाना बर्फबारी, सड़क हादसों और आपात परिस्थितियों में फंसे लोगों के लिए राहत केंद्र के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने जनता और पुलिस विभाग से नशे के सौदागरों के खिलाफ सतर्कता और सख्ती बरतने की अपील की। विधायक ने कहा कि युवाओं को नशे की चपेट में जाने से बचाने के लिए समाज और प्रशासन की संयुक्त सहभागिता जरूरी है। नशामुक्त और सुरक्षित वातावरण तभी संभव है जब हर वर्ग अपनी जिम्मेदारी निभाए।
उद्घाटन समारोह में पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला, जिला परिषद अध्यक्ष वीना देवी, जिला परिषद सदस्य निर्मला, डीसीसी के पूर्व जिला अध्यक्ष ज्ञालछन ठाकुर, बीडीसी सदस्य टशी केसांग, ग्राम पंचायत सिस्सू के प्रधान राजीव, खंगसर के प्रधान सुरेश, गौधला के प्रधान सूरज ठाकुर सहित स्थानीय महिला मंडल, गणमान्य नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं