एनएच-003 निर्माण में लापरवाही से मकानों में दरारें, प्रभावित परिवारों ने की त्वरित कार्रवाई की मांग - Smachar

Header Ads

Breaking News

एनएच-003 निर्माण में लापरवाही से मकानों में दरारें, प्रभावित परिवारों ने की त्वरित कार्रवाई की मांग

 एनएच-003 निर्माण में लापरवाही से मकानों में दरारें, प्रभावित परिवारों ने की त्वरित कार्रवाई की मांग


 रिवालसर : अजय सूर्या /

एनएच-003 के निर्माण कार्य के दौरान की गई कटिंग से स्थानीय निवासियों के मकानों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। नरेंद्र पंडित एवं मनीष शर्मा के घरों के सामने की गई कटिंग के कारण उनके मकानों में गहरी दरारें आ गई हैं, जिससे परिवारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।


जानकारी के अनुसार, प्रभावित स्थल पर ढंगे का कार्य लंबे समय तक जस का तस पड़ा रहा। बाद में कार्य प्रारंभ तो किया गया, लेकिन निर्माण सामग्री की सही समय पर आपूर्ति न होने के कारण यह कार्य बीच में ही रुक गया। इससे न केवल निर्माण में देरी हुई है, बल्कि क्षेत्र में जोखिम की स्थिति भी बनी हुई है।


इसी संदर्भ में पूर्व प्रो-वाइस चांसलर अनुपमा सिंह शर्मा ने प्रभावित परिवार से मुलाकात की और मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने परिवार के सदस्यों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा निर्माण कार्य में हो रही देरी और उससे उत्पन्न खतरे पर गहरी चिंता व्यक्त की।


प्रभावित परिवारों ने संबंधित विभाग और निर्माण एजेंसी से मांग की है कि आवश्यक निर्माण सामग्री की शीघ्र आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और ढंगे का कार्य बिना किसी और देरी के पूरा करवाया जाए, ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।

कोई टिप्पणी नहीं