अयोध्या से आया धर्म ध्वज नूरपुर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत - Smachar

Header Ads

Breaking News

अयोध्या से आया धर्म ध्वज नूरपुर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

 अयोध्या से आया धर्म ध्वज नूरपुर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत


नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर अयोध्या से आया धर्म ध्वज नूरपुर पहुंचने के वाद नूरपुर के ऐतिहासिक किले के मैदान में आज भव्य स्वागत नूरपुर के नागरिकों द्वारा किया गयाl नूरपुर शहर में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला जब नागनी माता मंदिर कंडवाल से श्रीराम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या द्वारा भेजा गया पावन धर्म ध्वज सम्मान और सादर के साथ शहर मे लाया गया। शहरवासियों के प्रतिनिधि मंडल ने धर्म ध्वज को नूरपुर के ऐतिहासिक किला मैदान में पहुंचाया जहां पुष्प वर्षा और जयकारों के साथ उसका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके उपरांत धर्म ध्वज को विधिवत रूप से प्राचीन श्री बृजराज स्वामी मंदिर के प्रांगण में स्थापित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी पंडित सतपाल शर्मा ने अयोध्या से आए धर्म ध्वज का स्वागत करते हुए कहा कि यह नूरपुर शहर के लिए सौभाग्य और गर्व का विषय है। उन्होंने सभी शहरवासियों से आग्रह किया कि वे 25 दिसंबर को तुलसी दिवस के अवसर पर नूरपुर के चोगान ग्राउंड में आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सहभागिता करें।

वहीं समाजसेवी योगेश महाजन ने भी धर्म ध्वज के आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अयोध्या से धर्म ध्वज का नूरपुर पहुंचना हम सभी के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने बताया कि समस्त शहरवासियों ने पूरे उत्साह के साथ पुष्प वर्षा कर धर्म ध्वज का स्वागत कियाl।इस पूरे आयोजन के दौरान शहर में धार्मिक उत्साह और भक्ति का माहौल बना रहा।इस अवसर पर श्री बृजराज मन्दिर कमेटी द्वारा अयोध्या से आए हुए ध्वज का स्वागत किया!वही सभी समाजसेवियों ने मन्दिर कमेटी का धन्यवाद किया।

कोई टिप्पणी नहीं